9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : अधिवक्ता दिवस पर 70 अधिवक्ताओं को तिलक सेवा समिति ने किया सम्मानित

विधि संवादादता, देवघर . राष्ट्रीय अधिवक्ता दिवस के अवसर पर तिलक सेवा समिति देवघर के तत्वावधान में देवघर जिला अधिवक्ता संघ भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समिति

विधि संवादादता, देवघर . राष्ट्रीय अधिवक्ता दिवस के अवसर पर तिलक सेवा समिति देवघर के तत्वावधान में देवघर जिला अधिवक्ता संघ भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समिति की ओर से जय गोविंद राय समेत 70 अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया. सभी अधिवक्ताओं को फूलों की माला, अंगवस्त्र b डॉ राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया. अध्यक्षता करते हुए डीबीए के अध्यक्ष सह स्टेट बार काउंसिल के सदस्य बालेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि अधिवक्ता सदैव दूसरों के कानूनी अधिकारों के प्रति समर्पित रहते हैं. स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अमर कुमार सिंह ने कहा कि अधिवक्ता सबसे बड़े तपस्वी माने जाते हैं, जो अपने क्लाइंट के काम काज को प्रमुखता से अदालतों में पक्ष रखते हैं. मुख्य अतिथि पद अवधेश प्रजापति ने कहा कि अधिवक्ता कानून के ज्ञाता होते हैं, जिनके बिना कोर्ट कचहरी में काम काज नहीं हो पाता है. विशिष्ट अतिथि के तौर पर परिमल कुमार सिंह उर्फ भूपेन सिंह थे, जिन्होंने अधिवक्ताओं के कार्यों के बारे में बताया. वहीं पूर्व अध्यक्ष बैद्यनाथ यादव ने कहा कि आजादी की लड़ाई हो या किसी भी प्रकार की क्रांति का समय, सदैव अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया हैं. डीबीए के महासचिव कृष्णधन खवाड़े ने कहा कि अधिवक्ता हमेशा संघर्ष वाला जीवन जीते हैं. समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हरे कृष्ण राय ने कहा कि पांच दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं को सम्मानित कर समिति खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है. सामाजिक कार्यकर्ता सूरज झा ने अधिवक्ता दिवस के बारे में अवगत कराया. मंच संचालन विपुल कुमार मिश्रा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन समिति के राजेश कुमार शाही ने किया. समारोह में महासचिव डॉ विक्रम कुमार, वशिष्ठ राणा, सुनील कुमार, वरुण कुमार, विजय कुमार आदि ने सक्रियता दिखायी. समारोह में सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें