18.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : बाबा नगरी पर चढ़ा बसंत पंचमी का रंग , बढ़ने लगी तिलकहरुओं की भीड़

संवाददाता, देवघर . इस बार बसंत पंचमी दो दिन रविवार व सोमवार को पड़ रहा है. लेकिन बाबा मंदिर में बसंत पंचमी की विशेष पूजा व बाबा भोलेनाथ की तिलक

संवाददाता, देवघर . इस बार बसंत पंचमी दो दिन रविवार व सोमवार को पड़ रहा है. लेकिन बाबा मंदिर में बसंत पंचमी की विशेष पूजा व बाबा भोलेनाथ की तिलक पूजा सोमवार को की जायेगी. इसके लिए मंदिर प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं बसंत पंचमी की रौनक बाबा नगरी में भी दिखने लगा है. शुक्रवार को बाबा नगरी से लेकर सुल्तानगंज के कांवरिया पथ में कांवरियों का आने का रैला दिखने लगा है. शहर में अब चारों तरफ तिलकहरुओं की जगह-जगह जमघट और इनके वाहनों की भीड़ कई इलाकों की सड़कें पर देखी जा सकती है. जलार्पण करने के लिए आये तिलकहरुओं से पूरा ओवरब्रिज दिनभर भरा रहा. वहीं दिन चढ़ने के साथ ही कांवरियों के आने की संख्या भी बढ़ती हुई देखी गयी. वहीं रात को शृंगार पूजा के दौरान तिलकहरुए ने बाबा पर साथ लाए देशी घी चढ़ा कर उबटन की परंपरा को प्रारंभ कर दिया है.

शुक्रवार को चार हजार से अधिक जारी हुआ कूपन

एकाएक भीड़ बढ़ जाने के कारण मंदिर में शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था पर भी असर दिखा. दिनभर में पट बंद होने तक कुल 4215 भक्तों ने कूपन व्यवस्था के तहत बाबा पर जल अर्पित किया है. वहीं रात को भारी संख्या में तिलकहरुए के साथ ही पूजा करने वाले आम श्रद्धालु व भक्त बसंत पंचमी के दिन तिलक दिवस मान कर बाबा पर गुलाल अर्पित करेंगे.

पट बंद होने तक भीड़ रही बरकरार

बसंत पंचमी को लेकर बाबा मंदिर में सुबह से लेकर पट बंद होने तक भीड़ देखी गयी. वहीं कांवरियों का जत्था भी बाबा नगरी में भारी मात्रा में पहुंच रहा है. कांवरिये बांस से बने पारंपरिक कांवर लेकर अपने आवासन स्थल पर खुले आसमान में रुक रहे हैं. मंदिर का पट बंद होने के कारण ये लोग शनिवार को जलार्पण करेंगे. शुक्रवार को पट बंद होने तक करीब 40 हजार कांवरियों ने बाबा पर जलार्पण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें