Deoghar news : बाल विवाह मुक्त भारत के लिए धार्मिक गुरुओं, स्कूली छात्राओं और बैड-बाजा वालों को किया जा रहा जागरूक
मधुपुर . प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में आश्रय संस्था के तत्वावधान में बाल विवाह को खत्म करने को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. मौके
मधुपुर . प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में आश्रय संस्था के तत्वावधान में बाल विवाह को खत्म करने को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. मौके पर संस्था की सचिव दीपा ने कहा कि इस तरह के अभियान से बाल विवाह के खात्मे की लड़ाई को गति मिलेगी. बताया कि पूरे जिले में बाल विवाह पीड़िताओं, सरकारी अफसरों, पंचायत प्रतिनिधियों व शिक्षकों समेत बड़ी संख्या में आम लोगों को बाल विवाह की रोकथाम के लिए शपथ दिलायी जा रही है. कहा कि इसके लिए पंडितों, मौलवियों समेत धार्मिक नेताओं हलवाइयों, बाजा वालों सहित सभी हितधारकों से भी समर्थन मांगकर अभियान चलाया जा रहा है. संस्था की सचिव ने बताया कि आश्रय बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए काम कर रहे 250 से भी ज्यादा गैरसरकारी संगठनों के गठबंधन ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ का सहयोगी संगठन है. इस दौरान मशाल जुलूस और कैंडल मार्च में बाल विवाह पीड़िताओं, महिलाओं, बच्चों व पुरुषों सहित 32 हजार 113 लोगों ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली. कहा कि देश की बच्चियों को शिक्षित, और आत्मनिर्भर बनाकर और लोगों की जागरुकता से यह कुरीति खत्म हो सकती है. मौके पर विद्यालय की शिक्षिका समेत दर्जनों छात्राएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है