Deoghar news : नौकरी का झांसा देकर ले लिया कागजात, फर्जी रेंट एग्रीमेंट बनवाकर निकलवा लिया जीएसटी नंबर
वरीय संवाददाता, देवघर. नौकरी दिलाने का झांसा देकर दस्तावेज लेने के बाद फर्जी रेंट एग्रीमेंट बनवाकर बिहार के जहानाबाद जिले के आरोपितों के जीएसटी नंबर निर्गत कराने का मामला सामने
वरीय संवाददाता, देवघर. नौकरी दिलाने का झांसा देकर दस्तावेज लेने के बाद फर्जी रेंट एग्रीमेंट बनवाकर बिहार के जहानाबाद जिले के आरोपितों के जीएसटी नंबर निर्गत कराने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित रिखिया थाना क्षेत्र के भुरभुरा मोड़ रिखिया रोड कालिका विहार गाली नंबर-दो के निवासी सिद्धार्थ राज ने साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. उसका कहना है कि एक अंजान नंबर से महिला ने उसे कॉल किया. कॉल करने वाली महिला ने उसे बताया कि उसका चयन गुजरात प्रांत के सूरत स्थित वीके ट्रेडर्स में हो गया है. आगे की प्रक्रिया के लिये उसे सारे दस्तावेज देने होंगे. पीड़ित ने आधार कार्ड, पेन कार्ड सहित शैक्षणिक से संबंधित तमाम दस्तावेज उसके साथ साझा कर दिया. महिला ने बात-बात में उलझाकर केवाईसी के नाम पर उससे ओटीपी भी ले लिया. इसके बाद उसके नाम का रेंटल एग्रीमेंट बनवा लिया गया. इस रेंटल एग्रीमेंट में जहानाबाद के श्यामनगर निवासी प्रसाद चौधरी को जमीन का मालिक (फस्ट पार्टी ) दर्शाया गया है., साथ ही उसकी दुकान शहीद भगत सिंह मार्ग जहानाबाद का एग्रीमेंट बनाया गया. फस्ट पार्टी के नाम से स्टांप भी खरीद लिया गया. इसके बाद पीड़ित के नाम से जीएसटी निबंधन के लिये आवेदन भी कर दिया गया. मामले में पीड़ित ने साइबर थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने आशंका जतायी है कि उक्त कागजी कंपनी के नाम जीएसटी नंबर निर्गत कराकर सरकार के राजस्व को चूना लगाने की साजिश है. पूरे मामले में धोखाधड़ी करने वाले को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
