Deoghar news : फाइलेरिया उन्मूलन के लिए निकाली जागरुकता रैली, डीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
संवाददाता, देवघर. राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर शनिवार को उपायुक्त ने सदर अस्पताल परिसर से फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ताकि लोगों
संवाददाता, देवघर. राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर शनिवार को उपायुक्त ने सदर अस्पताल परिसर से फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके. मौके पर विशाल सागर ने कहा कि 10 से 25 फरवरी तक यह राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जायेगा. इस दौरान लोगों को डीइसी व एल्डबैंजोल की दवा खिलायी जायेगी. इसके तहत पहले दिन चिह्नित सभी आंगनबाड़ी केंद्र, सीएचसी, पीएचसी, स्वास्थ्य उपकेंद्र, वार्ड कार्यालय समेत फाइलेरिया बूथ पर दवा खिलायी जायेगी, साथ ही छूटे हुए व्यक्तियों को दवा वितरक यथा- सहिया, सेविका व स्वयंसेवियों की ओर से दूसरे दिन से लेकर 25 फरवरी तक घर-घर जाकर दवा अपने सामने खिलायेंगे. इसमें दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, वृद्ध, गर्भवती महिलाओं व गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को दवा नहीं खिलायी जायेगी. मौके पर सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, डीएस प्रभात कुमार, जिला वीवीडी अभय यादव, जिला वीवीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है