संवाददाता, देवघर. सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार ने निगम सभागार में पीएम आवास योजना से जुड़े कर्मियों के साथ विशेष समीक्षा बैठक की. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना चतुर्थ घटक की अब तक की स्थिति की समीक्षा की, जिसमें सर्वेयर को जीओ टैग कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. जीओ टैग होते ही लाभुको को किश्तों का भुगतान किया जायेगा. इस संबंध में सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि पीएम आवास योजना मार्च 2025 को संपन्न होना है. इसके बाद पीएम आवास की नयी योजना शुरू होगी. सहायक नगर आयुक्त ने लाभुकों को जल्द से जल्द बकाया किश्तों का भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया है. इसके लिए सभी सर्वेयर को मार्च से पहले जीओ टैग कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. सभी सर्वेयर को अपने-अपने वार्डों में घर-घर जाकर लाभुकों से संपर्क कर जीओ टैग कार्य में तेजी लाने को कहा गया है. बैठक में नगर प्रबंधक मनीष तिवारी, तकनीकी विशेषज्ञ नवनीत राज व सभी सर्वेयर शामिल थे. ॰पुरानी योजना संपन्न होते ही मार्च से होगी नयी योजना चालू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है