20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश, दुनिया और समाज में आये बदलाव पर अपनी रचनाओं से शायरों ने लोगों को झकझोरा

मधुपुर . शहर के धमना फतेहपुर स्थित अब्दुल कलाम चौक पर नेशनल सोसाइटी के तत्वावधान में कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि

मधुपुर . शहर के धमना फतेहपुर स्थित अब्दुल कलाम चौक पर नेशनल सोसाइटी के तत्वावधान में कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन शामिल हुए. शहर के तीन कलाकार खैबर चंचल, सलीम प्यासी, व मो. शमीम की याद में आयोजित किया गया. मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि उर्दू अदब हमारी तहजीब हमारे समाज की जान है. उर्दू अदब एकता भाईचारे आपसी मेलमिलाप का बेहतरीन नमूना है. उन्होंने कहा कि अदब का हमेशा कोई न कोई किरदार होता है और यह हकीकत और फक्र है कि उर्दू जबान अदब का जम्हूरियत किरदार कल भी था और आज भी कायम है. कार्यक्रम में बिहार, बंगाल व झारखंड से आये कवियों ने अपनी रचनाएं सुनायीं. कार्यक्रम की शुरुआत नातिया कलाम पेश कर किया गया. वहीं पश्चिम बंगाल से आयेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे शायर परवेज कासमी ने कहा कि इंतजार तेरा है, जिसने रोक रखा है, वरना दम निकलने में देर कितना लगता है…, कोलकाता की मंजू कुमारी इशरत ने कहा क्या कहूं आज की हालत से डर लगता है, घर हो मिट्टी की तो बरसात से डर लगता है…, मधुपुर के शायर अजीम शादाब ने कहा अब कहां बातों से इकरार की बू आती है, इसके हर एक लफ्ज से इंकार की बू आती है…. , अरुण कुमार निर्झर ने कहा उछालो जाल चाहे जितनी भी तैयारी से, परिंदे उड़ रहे हैं अब बड़ी होशियारी से…, मुकर्रम नदीम ने बहुत उम्मीद थी बेटों से लेकिन कुछ हाथ ना आया, हमारी हसरतों को बेटियों ने पूरी कर दी…, गिरिडीह से शायर सरफराज चांद ने कहा गुलिश्ता सारा है सैयाद की निगरानी में, ना कोई दोलतों की शरूत माल रखा है.., बिहार के बांका से आये पवन कुमार ने कहा एक अनोखा अजूबा प्रेम पूरा कर रहा है, मेढक भी सांप के गाल पर हाथ मल रहा है…, ताहिर मधुपुरी ने कहा रवाज है यहां सदियों से भाईचारे, इसीलिए महान हमारा यह हिंदुस्तान थोड़ी है…, इसके अलावे केसर जया कैसर, अजीम मधुपुरी, राजा मधुपुरी, इनामुल हक, शबाना परवीन आदि ने भी अपने-अपने गजलों व शायरी की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगोें की तालियां बटोरीं. मौके पर प्रदेश कांग्रेस सचिव शबाना खातून, पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज केसर, बसपा के विधानसभा प्रभारी जियाउल हक उर्फ टार्जन, अबू तालिब अंसारी, इम्तियाज अंसारी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें