जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है अभाविप प्रतिनिधि, सहरसा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई द्वारा सभी प्रखंडों के गांव में जाकर मतदाता जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है. इस क्रम में रविवार को कहरा प्रखंड के बरियाही बाजार में युवाओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कई बैठक की गयी. बैठक में विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री मनीष चौपाल ने कहा कि प्रत्येक नागरिक के लिए वोट बहुमूल्य है. देश के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए. प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखती है. जनतांत्रिक प्रणाली में इसका बहुत महत्व होता है. इस प्रणाली पर आधारित व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव, जाति, धर्म से हटकर अपने मत के अधिकार प्रदान करना चाहिए. अभाविप के नगर कार्यकारिणी सदस्य शुभम केसरी ने कहा कि देश के लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने एवं स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय एवं किसी के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करें. नगर मंत्री अंशु कुमार ने कहा कि देश के नागरिक होने के नाते मतदान हमारा अधिकार है. किसी के प्रलोभन में ना आकर स्वेच्छा से सोच विचार कर योग्य व्यक्ति के पक्ष में राष्ट्रहित के लिए मतदान करें. बैठक में तन्मय राज, चंदन कुमार, शिवम कुमार, रंजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 13 – बैठक कर जागरूक करते कार्यकर्ता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है