देवघर में मिल चुके हैं 40 डेंगू मरीज, फिर भी फॉगिंग के लिए अनुरोध का इंतजार

संवाददाता, देवघर : नगर निगम क्षेत्र में मलेरिया व डेंगू के संदिग्ध मरीज लगातार मिल रहे हैं. इन बीमारियों के लेकर आमलोगों के मन में डर समाया हुआ है. निगम

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 8:44 PM

संवाददाता, देवघर : नगर निगम क्षेत्र में मलेरिया व डेंगू के संदिग्ध मरीज लगातार मिल रहे हैं. इन बीमारियों के लेकर आमलोगों के मन में डर समाया हुआ है. निगम क्षेत्र के कई मुहल्लों में गंदगी पसरी रहने व नालियों की सफाई नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. बावजूद निगम द्वारा इन मुहल्लों में फॉगिंग नहीं करायी जा रही है. हालांकि नगर निगम ने दावा किया है कि डेंगू की बढ़ती शिकायत को देखते हुए नागरिकों के अनुरोध पर सोमवार को वार्ड क्षेत्र में कोल्ड फॉगिंग की गयी. ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर लोग अनुरोध नहीं करे, तो उनके मुहल्ले में फॉगिंग नहीं करायी जायेगी. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि कई बार शिकायत करने पर भी फॉगिंग नहीं करायी जा रही है. बताते चलें कि जुलाई से अबतक जिले में डेंगू के 40 मरीजों की पुष्टि को चुकी है, जिनमें निगम क्षेत्र के मरीजों की संख्या अधिक है. वहीं संदिग्ध मरीजों की संख्या भी 200 से ज्यादा है. बीमार लोगों की संख्या में इजाफा होने के बाद भी नगर निगम प्रशासन के द्वारा नियमित रूप से वार्ड क्षेत्रों में फॉगिंग नहीं करायी जा रही है. लोगों की मानें, तो वीआइपी क्वार्टर व कुछ खास मुहल्लों में फॉगिंग कर नगर निगम अपने दायित्व से इतिश्री कर लेता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version