देवसर नहर बांध टूटा, 18 घर पानी में बहे

बंगरा निजामत पंचायत की एक हजार की आबादी प्रभावित साहेबगंज. बंगरा निजामत पंचायत के देवसर नाला के नहर बांध के उत्तर-पश्चिम दिशा में 50 फुट में बांध टूट गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 10:13 PM

बंगरा निजामत पंचायत की एक हजार की आबादी प्रभावित साहेबगंज. बंगरा निजामत पंचायत के देवसर नाला के नहर बांध के उत्तर-पश्चिम दिशा में 50 फुट में बांध टूट गया. इस कारण डेढ़ दर्जन से अधिक घर पानी में बह गये. इसमें शिवचंद्र मांझी, रमावती देवी, देवलाल मांझी, हरिश्चंद्र मांझी, मदन मांझी, रामदयाल मांझी, रामेश्वर मांझी, भोला मांझी, रंजीत मांझी, नन्हकी मांझी, सुरेश मांझी आदि का घर शामिल है. बांध टूटने से एक हजार से अधिक की आबादी बुरी तरह प्रभावित है. मुखिया पति रंजीत कुमार द्वारा मुहैया करायी गयी नाव के सहारे पीड़ित लोगों ने नहर बांध पर शरण ले ली है. इधर, गंडक का जलस्तर बढ़ने से बांध के भीतर की आठ हजार से अधिक की आबादी बुरी तरह प्रभावित है. इन लोगों को सरकारी स्तर पर किसी प्रकार की सहायता नहीं मिल पायी है. मुखिया पति रंजीत कुमार ने इन सभी के बीच नाव उपलब्ध कराने के साथ ही सभी सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version