धान की बालियां देख किसानों के चेहरे खिलेे
(उम्मीदों की फसल)जिले के 61823 हेक्टेयर में लहलहा रही है धान की फसललक्ष्य का 95 प्रतिशत हुई धनरोपनी, लगातार बारिश से हुई अच्छी फसलप्रतिनिधि, खूंटीजिले में इस वर्ष धान की
(उम्मीदों की फसल)
जिले के 61823 हेक्टेयर में लहलहा रही है धान की फसल
लक्ष्य का 95 प्रतिशत हुई धनरोपनी, लगातार बारिश से हुई अच्छी फसल
प्रतिनिधि, खूंटी
जिले में इस वर्ष धान की अच्छी पैदावार हुई है. इसका मुख्य कारण धनरोपनी से लेकर धान की फसल तैयार होने तक लगातार अच्छी बारिश हुई है. इसलिए जिले के लगभग सभी हिस्सों में अच्छी फसल तैयार हुई है. जिले के 61823 हेक्टेयर भूमि में धान की फसल लहलहा रही है. ज्यादातर हिस्सों में धान की फसल तैयार हो गयी है. वहीं, कुछ जगहों पर धान की कटाई भी शुरू हो गयी है. जिले के किसान धान की फसल देखकर काफी खुश है. जिले में कुल 65 हेक्टेयर में धान की फसल लगाने का लक्ष्य था. इसमें से 61823 हेक्टेयर में धान की फसल लगायी गयी है, जो कि लक्ष्य का 95.11 प्रतिशत है. इसमें हाइब्रिड धान 20705 हेक्टेयर, अधिक उपज सील धान 36488 हेक्टेयर और उन्नत छींटा धान 4630 हेक्टेयर में लगायी गयी है. मक्का, दलहन, तिलहन सहित अन्य फसलों की भी अच्छी खेती हुई है. जिले में मक्का कुल 99.78 प्रतिशत भूमि में लगायी गयी है. कुल 6500 हेक्टेयर में मक्का की फसल लगाने का लक्ष्य था. इसमें से 6486 हेक्टेयर में मक्का लगायी गयी है. वहीं, कुल 19400 हेक्टेयर में से 18256 हेक्टेयर में दलहन और 1484 हेक्टेयर में से 1194 हेक्टेयर में तिलहन की फसल लगायी गयी है.लक्ष्य से अधिक हुई मड़ुआ की खेती
जिले में मोटे अनाज की अच्छी पैदावार हुई है. जिले में मड़ुआ तो लक्ष्य से अधिक लगाया गया है. जिले में 1500 हेक्टेयर में मड़ुआ लगाने का लक्ष्य था. इसके बदले जिले में कुल 2379 हेक्टेयर में मड़ुआ की फसल लगायी गयी है. कुल मोटा अनाज 1596 हेक्टेयर में से 2383 हेक्टेयर में लगाया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी संतोष लकड़ा ने कहा कि जिले में इस वर्ष बेहद अच्छी फसल तैयार हुई है. इससे किसानों को अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है