Dhanbad News: भूली स्थित झारखंड मोड़ पर क्रशर के समीप बुधवार की रात आठ बजे ट्रैक्टर तथा कार के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इससे कार पर सवार दो युवक घायल हो गये.
Dhanbad News: भूली स्थित झारखंड मोड़ पर क्रशर के समीप बुधवार की रात आठ बजे ट्रैक्टर (जेएच 10 सीएफ 3267) तथा कार (जेएच 10 बीए 0558) के बीच जोरदार टक्कर में कार पर सवार दो युवक घायल हो गये. घटना ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के क्रम में हुई. घटना के बाद कार डिवाइडर पर चढ़ गयी. वहीं ट्रैक्टर सर्विस लेन पर पलट गया.दोनों घायलों की हालत बनी है गंभीर
घायलों में कार पर सवार वेस्ट मोदीडीह निवासी संतोष कुमार (22) व लक्ष्मण कुमार (20) शामिल हैं. घटना के बाद लोगों की मदद से दोनों घायलों को असर्फी अस्पताल ले जाया गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना में ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. भूली पुलिस ने ट्रैक्टर व कार को जब्त कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है