Dhanbad News: एसइसीएल, सीसीएल व बीसीसीएल का प्रदर्शन खराब, लक्ष्य से पिछड़ी कोल इंडिया
चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में कोल इंडिया अपने वार्षिक लक्ष्य से पिछड़ गयी है. कारण कोल इंडिया की महत्वपूर्ण सहायक कंपनियां एसइसीएल, बीसीसीएल व सीसीएल का प्रदर्शन सबसे खराब रहा
चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में कोल इंडिया अपने वार्षिक लक्ष्य से पिछड़ गयी है. कारण कोल इंडिया की महत्वपूर्ण सहायक कंपनियां एसइसीएल, बीसीसीएल व सीसीएल का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है. कोल इंडिया के आंकड़ों पर गौर करें, तो चालू वित्त वर्ष कंपनी का लक्ष्य 838.20 मिलियन टन उत्पादन व 838.22 मिलियन टन कोयला डिस्पैच का था. इसके मुकाबले कोल इंडिया ने करीब 778.36 मिलियन टन उत्पादन व 759.53 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है, जो लक्ष्य का करीब 93.20 प्रतिशत व 90.88 प्रतिशत है.
एनइसी को छोड़ कोल इंडिया की सभी सहायक कोल कंपनियां अपने डिस्पैच लक्ष्य से पिछड़ीं
कोल इंडिया की चार सहायक कंपनियां एनसीएल, डब्ल्यूसीएल, एमसीएल व एनइसी ने ना सिर्फ लक्ष्य के मुताबिक, बल्कि उससे कही ज्यादा कोयला डिस्पैच किया है. वहीं एनइसी को छोड़ कोल इंडिया की सभी सहायक कोल कंपनियां अपने डिस्पैच लक्ष्य से पिछड़ गयी है.
निगेटिव ग्रोथ में एसइसीएल व बीसीसीएल
कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसइसीएल, बीसीसीएल व सीसीएल का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है. एसइसीएल व बीसीसीएल ना सिर्फ उत्पादन व डिस्पैच लक्ष्य से पिछड़ी है, बल्कि दोनों कंपनियों का उत्पादन व डिस्पैच का ग्रोथ भी निगेटिव है. कंपनी के आंकड़ों पर गौर करें, तो एसइसीएल व बीसीसीएल को चालू वित्त वर्ष में क्रमश: 206 व 045 मिलियन टन उत्पादन व 205.99 मिलियन टन व 45 मिलियन टन कोयला डिस्पैच का था. इसके मुकाबले दोनों कंपनियों ने क्रमश: 166.74 व 40.35 मिलियन टन उत्पादन, 170 व 37.98 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है. इस दौरान दोनों कंपनियों का उत्पादन ग्रोथ 10.50 व 1.47 प्रतिशत निगेटिव में है. जबकि डिस्पैच का ग्रोथ 9.93 व 1.10 प्रतिशत निगेटिव में है.
कोल कंपनियों का प्रदर्शन
कंपनी लक्ष्य उत्पादन प्रतिशत
बीसीसीएल 45.00 40.35 89.97इसीएल 54.00 51.79 96.28सीसीएल 100.00 87.10 87.47
एनसीएल 139.00 138.80 100.13डब्ल्यूसीएल 69.00 68.87 100.25एसइसीएल 206.00 166.74 81.28एमसीएल 225.00 224.51 100.11
एनइसी 0.20 0.20 100.00कोल इंडिया 838.20 778.36 93.20(नोट : आंकड़ा मिलियन टन में व 30 मार्च तक का)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
