Dhanbad News:गोल्डेन पहाड़ी के लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ किया प्रदर्शन

Dhanbad News: तीन महीनों से पिट वाटर की समस्या झेल रहे गोल्डेन पहाड़ी के दर्जनों लोग शनिवार की दोपहर नॉर्थ तिसरा कार्यालय पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 2:12 AM
an image

Dhanbad News:

तीन महीनों से पिट वाटर की समस्या झेल रहे गोल्डेन पहाड़ी के दर्जनों लोग शनिवार की दोपहर नॉर्थ तिसरा कार्यालय पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया, पर कोई अधिकारी नहीं मिले. बाद में प्रबंधन ने शाम को वार्ता होने की सूचना दी. इसके बाद ग्रामीण लौट गये. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि साउथ तीसरा एफ पैच से पाइपलाइन के जरिए गोल्डेन पहाड़ी की तीन तल्ला कॉलोनी, एनएच क्वार्टर, रक्षाकाली धाम, गोकुल पार्क सहित आसपास की 15 हजार की आबादी को पिट वाटर का पानी मिलता था. पैच सूख जाने से पिछले तीन महीनों से पिट वाटर का पानी नहीं मिल रहा है. इसके अलावे गोल्डेन पहाड़ी के चारों तरफ ओबी डंप कर रास्ता बंद कर दिया है. प्रबंधन अविलंब दूसरा विकल्प ढूंढ़कर जलापूर्ति नहीं करवाता है तो ग्रामीणों ने परियोजना का चक्का जाम करने की चेतावनी दी. प्रदर्शन करने वालों में सत्येंद्र गुप्ता, दुर्गेश श्रीवास्तव, जितेंद्र निषाद, गौतम भुइयां, विनय पासवान आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version