Dhanbad News:गोमो होकर चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन
Dhanbad News:गोमो होकर अलग-अलग दिनों में महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. रेलवे की ओर से इसकी तैयारी की गयी है.Dhanbad News:गोमो होकर अलग-अलग दिनों में महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों
Dhanbad News:गोमो होकर अलग-अलग दिनों में महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. रेलवे की ओर से इसकी तैयारी की गयी है.
Dhanbad News:गोमो होकर अलग-अलग दिनों में महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. रेलवे की ओर से इसकी तैयारी की गयी है. ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग शुरू की गयी है. ट्रेन संख्या 08425 भुवनेश्वर- टूंडला कुंभ स्पेशल 01, 08, 22 जनवरी, 05, 19, 26 फरवरी को, ट्रेन संख्या 08426 टूंडला-भुवनेश्वर कुंभ स्पेशल 03, 10, 24 जनवरी, 07, 21, 28 फरवरी, ट्रेन संख्या 08417 पुरी- टूंडला कुंभ स्पेशल 06, 20 जनवरी व 17 फरवरी को, ट्रेन संख्या 08418 टूंडला- पुरी कुंभ स्पेशल 08, 22 जनवरी और 19 फरवरी को चलेगी.पुनदाग में ट्रेनों का होगा ठहराव
आनंद मार्ग धर्म महासम्मेलन को लेकर यात्रियों की सुविधा के लिए 27 दिसंबर से चार जनवरी तक ट्रेनों का ठहराव पुनदाग स्टेशन पर होगा. एक मिनट का अस्थायी ठहराव की घोषणा रेलवे की ओर से की गयी है. इसमें धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं. 28 दिसंबर से प्रस्थान करने से ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला- जयनगर एक्सप्रेस रात 10.21 बजे, 27 दिसंबर से 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस सुबह 08.05 बजे, 26 दिसंबर को 18621 पटना-हटिया एक्सप्रेस रात 02.16 बजे तथा 27 दिसंबर को ट्रेन संख्या 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस रात 12.14 बजे पहुंचेगी. वहीं 28 दिसंबर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस शाम 04:56 बजे, 27 को ट्रेन संख्या 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस रात 03:30 बजे, 13403 रांची-भागलपुर एक्सप्रेस रात 09:18 बजे, 26 दिसंबर से प्रस्थान की ट्रेन संख्या 13404 भागलपुर-रांची एक्सप्रेस सुबह 06:23 बजे. 27 दिसंबर से प्रस्थान करने वाली 15027 सम्बलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस शाम 07:18 बजे, 26 दिसंबर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर एक्सप्रेस सुबह 04:32 बजे, 29 दिसंबर को 18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस रात 08:15 बजे, 29 को 18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस सुबह 07:20 बजे, 27 18619 रांची-दुमका एक्सप्रेस रात 11:26 बजे, 26 को 18620 दुमका- रांची एक्सप्रेस रात 01:46 बजे, एक जनवरी को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 15661 रांची-कामाख्या एक्सप्रेस रात 10:25 बजे, 31 दिसंबर से ट्रेन संख्या 15662 कामाख्या-रांची एक्सप्रेस दोपहर 12:15 बजे पहुंचेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है