15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: गुमटी व घर से गांजा जब्त, दुकानदार हिरासत में

Dhanbad News:राजगंज थानेदार अलिशा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राजगंज के मैराकुल्ही स्थित सुधीर कुमार अग्रवाल के आवास व गुमटी में छापेमारी कर गांजा जब्त किया है. पुलिस

Dhanbad News:राजगंज थानेदार अलिशा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राजगंज के मैराकुल्ही स्थित सुधीर कुमार अग्रवाल के आवास व गुमटी में छापेमारी कर गांजा जब्त किया है. पुलिस ने मैराकुल्ही में सड़क किनारे स्थित कई गुमटियों में सर्च अभियान चलाया. सुधीर की गुमटी से गांजा के कई पुड़िया मिले. इसके बाद टीम ने उसके घर से एक काले रंग के बैग व एक प्लास्टिक का बोरा जब्त किया है. इसमें गांजा होने की बात कही गयी है. पुलिस सुधीर कुमार अग्रवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. 110 लीटर शराब जब्त : इधर, राजगंज पुलिस ने बुधवार की रात चुंगी गांव में छापेमारी कर 80 लीटर महुआ शराब जब्त की है. बिरसा माझी के घर से 30 लीटर शराब जब्त की गयी. 50 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया. शिवलाल बेसरा के घर से साठ किलो व गोपाल बाउरी के घर में 90 किलो जावा महुआनष्ट किया गया. बिरसा मांझी, शिवलाल बेसरा व गोपाल बाउरी के खिलाफ केस दर्ज किया गयता है. छापेमारी में दारोगा अंशु कुमार झा, जमादार धर्मदेव गुप्ता, नंदन सिंह, सीताराम प्रसाद आदि शामिल थे.

दुकान से देसी शराब व 219 ग्राम गांजा जब्त, दुकानदार को भेजा जेल

बाघमारा थाना क्षेत्र के भीमकनाली बाजार स्थित एक दुकान में बाघमारा पुलिस ने बुधवार की शाम छापेमारी कर 16 लीटर देसी शराब व 219 ग्राम गांजा जब्त किया है. पुलिस ने दुकानदार दिनेश गोराईं ( 27) को गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया. बाघमारा थानेदार चिरंजीत प्रसाद की शिकायत पर दुकानदार के खिलाफ कांड संख्या 77/24, बीएनएस की धारा 274, 275, 292 व 20 (बी) 2(ए) एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी में एसआइ सुमन कुमार, लालेंदर कुमार सिंह व नरेश कुमार पाल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें