Dhanbad News: हीरापुर में श्री श्याम वार्षिक महोत्सव आज, फूलों से सजा दरबार
Dhanbad News:श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा हीरापुर, धनबाद की ओर से 23 दिसंबर को द्वितीय श्री श्याम वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. रविवार को कार्यक्रम स्थल चिल्ड्रेन पार्क हीरापुर में
Dhanbad News:श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा हीरापुर, धनबाद की ओर से 23 दिसंबर को द्वितीय श्री श्याम वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. रविवार को कार्यक्रम स्थल चिल्ड्रेन पार्क हीरापुर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कार्यक्रम के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव का मुख्य आकर्षण श्याम बाबा का भव्य दरबार होगा. इसे फूलों से सजाया जा रहा है. कोलकाता के कारीगर दरबार सजा रहे हैं. श्याम बाबा का भव्य शृंगार कर उन्हें छप्पन भोग लगाया जायेगा. इस दौरान कोलकाता के भजन गायक राज पारिख, समस्तीपुर की रेशमी शर्मा व धनबाद के भजन गायक विवेक अग्रवाल, दिल्ली के चर्चित म्यूजिकल ग्रुप नरेश पुनिया मधुर भजन प्रस्तुत करेंगे.
बड़ी संख्या में शामिल होंगे भक्त
कार्यक्रम में धनबाद के अलावा रानीगंज, आसनसोल, बराकर, जामताड़ा, गिरिडीह, बोकारो, पुरुलिया से बड़ी संख्या में श्याम भक्त शामिल होंगे. बुजुर्गों के लिए कुर्सी की व्यवस्था की गयी है. भक्तों के लिए पेयजल, अस्थायी शौचालय, प्राथमिक उपचार केंद्र की व्यवस्था समिति द्वारा की गयी है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ऋषिपाल अग्रवाल, संजय गोयल, विक्की अग्रवाल, रविंद्र गोयल, पंकज भुवानिया, विनय अग्रवाल, संजीव चौरसिया, विकास सिंह चौधरी, राजेश अग्रवाल, कमल प्रसाद, दीपक मोदी, जितेंद्र अग्रवाल, अजय पाठक, अजय तायल, अजय मित्तल, अरुण केजरीवाल, संकित मित्तल, बाबू जिंदल, अंकित गुप्ता, ललित अग्रवाल, ललित मोदी, विनय रितोलिया, संजय सरावगी, विवेक अग्रवाल, शोष्टी दा, विनोद अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, अंजनी सिंघल, अमित मोदी, राघव अग्रवाल, प्रभाष पोद्दार, दिनेश मोदी, शम्भु कुमार, सचिन गुप्ता, चिंटू अग्रवाल, राजेश साव, अमित कुमार, संजीव अग्रवाल छोटू, सुशील अग्रवाल, बिल्लू गर्ग, संजय तिवारी आदि सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है