7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad news: इंडिया अंडर 19 क्रिकेट एशिया कप के लिए धनबाद की आनंदिता किशोर का चयन

धनबाद.

धनबाद की महिला क्रिकेटर आनंदिता किशोर का चयन एशिया कप के लिए इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम में किया गया है. मलेशिया में 15 दिसंबर से एशिया कप शुरू हो

धनबाद.

धनबाद की महिला क्रिकेटर आनंदिता किशोर का चयन एशिया कप के लिए इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम में किया गया है. मलेशिया में 15 दिसंबर से एशिया कप शुरू हो रहा है. भारतीय टीम का पहला मुकाबला क्वालालांपुर में पाकिस्तान से होगा. टीम में निक्की प्रसाद (कप्तान), सनिका चलके (उपकप्तान), जी तृषा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहीर (विकेटकीपर), ईश्वरी अवासरे, मिथिला विनोद, जोशिथा वीजे, सोनम यादव, परूणिका सिसौदिया, केसरी दृथी, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम और नंदना एस शामिल हैं. हर्ली गाला, हैप्पी कुमारी, जी काव्याश्री और गायत्री सुरवास को स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है.

एशिया कप में दूसरे देश की भी हैं टीमें :

एशिया कप में भारतीय टीम के अतिरिक्त ग्रुप ए में पाकिस्तान और नेपाल की अंडर-19 टीम हैं. वहीं ग्रुप बी में मेजबान मलेशिया के अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें हैं. भारतीय टीम अपने ग्रुप स्टेज में 15 दिसंबर को पाकिस्तान और 17 दिसंबर को नेपाल से भिड़ेगी. आनंदिता की इस सफलता पर धनबाद क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है. डीसीए अध्यक्ष मनोज कुमार ने बधाई देते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं. जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य विनय कुमार सिंह, डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास समेत सभी पदाधिकारियों ने भी आनंदिता को बधाई दी है.

बचपन से ही रहा है क्रिकेट खेलने का शौक :

आनंदिता किशोर को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक रहा है. गोविंदपुर के वास्तु विहार में रहने के कारण वहां लड़कियां क्रिकेट नहीं खेलती थीं. ऐसे में आनंदिता लड़कों के साथ ही क्रिकेट खेलती. उसके बड़े भाई इंजीनियर आदित्य किशोर ने बताया कि पापा शुरू में मना करते थे. लेकिन जब उसे खेलते देखा, तो आगे सपोर्ट करने को तैयार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel