Dhanbad News: भाजपा ने मंगलवार को मैथन, चिरकुंडा व पंचेत में परिवर्तन यात्रा निकाली. यात्रा में पूर्व सांसद रवींद्र राय, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता शामिल हुए.
Dhanbad News: भाजपा की परिवर्तन यात्रा मंगलवार को मैथन से शुरू हुई. यात्रा मैथन मोड़, कुमारधुबी चौक, चिरकुंडा शहीद चौक, तीन नंबर चढ़ाई, जुनकुदर, बुटबाड़ी होते हुए यात्रा पंचेत पहुंची. कुमारधुबी चौक पर सुभाषचंद्र बोस व चिरकुंडा शहीद चौक पर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरन रिंटू पाठक, सफीर खान व धीरज सिंह ने रवींद्र राय व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता का स्वागत किया. चिरकुंडा में सभा में यात्रा के संयोजक रवींद्र राय ने कहा कि झारखंड को जंगल राज से मुक्ति भाजपा ही दिला सकती है. हेमंत सरकार ने युवाओं, मजदूरों, महिलाओं को सिर्फ ठगने का काम किया. जनता अब परिवर्तन का मन बना चुकी है. मौके पर कुल्टी विधायक अजय कुमार पौद्दार, कार्यक्रम के संयोजक जयप्रकाश सिंह, प्रभारी राज कुमार अग्रवाल, डबलू बाउरी, प्रदीप अग्रवाल, अनिल यादव, रानी केराई, दारा बाउरी, मंडल अध्यक्ष अरविंद सिन्हा, जगन्नाथ सिंह, दशरथ साव, पवन शर्मा, तुलसी विश्वकर्मा, मिथिलेश साव, रीना बनर्जी, सुनीता देवी, मदन शर्मा आदि थे.मैथन में युवा संवाद का आयोजन
भाजपा ने मैथन के नेताजी नगर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार को युवा संवाद का आयोजन किया. कार्यक्रम में रवींद्र राय ने कहा कि झारखंड का सृजन भाजपा ने किया है. भाजपा ही राज्य को संवारेगी. वर्तमान में राज्य में जंगल राज कायम है. कोयला-बालू की खुलेआम लूट हो रही है. लाल झंडा सत्ता से बाहर रहकर लूट में हिस्सेदार है. विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि झारखंड सरकार युवाओं को नौकरी के नाम पर छलने का काम कर रही है. उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ में 18 नौजवानों की मौत हो गयी. कार्यक्रम को संयोजक जयप्रकाश सिंह, युवा संवाद के प्रभारी मधुरेंद्र गोस्वामी ने भी संबोधित किया. मौके पर भरत यादव, घनश्याम ग्रोवर, राजकुमार अग्रवाल, दीनबंधु महतो, भूपेंद्र सिंह, संजय महतो, दीपा दास, समिता सिंह, रानी सिंह, नमिता मिश्रा, पूनम खटीक, संतोष तिवारी, कैलाश पासवान, सत्येंद्र पासवान, रवि विशाल, महेंद्र पंडित, छोटू चर, योगेश कुमार, रवि राम आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है