Dhanbad News:खेती की समस्याओं के निदान से रूबरू हुए कृषक

Dhanbad News:सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से शनिवार को क्षेत्र के बाघमारा पंचायत भवन में फसल सुरक्षा कार्यक्रम योजना के अंतर्गत कृषि वैज्ञानिक अंतर मिलन समारोह

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 2:08 AM

Dhanbad News:सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से शनिवार को क्षेत्र के बाघमारा पंचायत भवन में फसल सुरक्षा कार्यक्रम योजना के अंतर्गत कृषि वैज्ञानिक अंतर मिलन समारोह आयोजित किया गया. मौके पर खेती में फसल सुरक्षा की चुनौतियां एवं निदान पर चर्चा की गयी.

टपक सिंचाई की महत्ता बतायी गयी :

मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉ देवकांत प्रसाद ने कृषकों को फसलों में लगने वाले कीड़ों से बचाव के लिए कीटरोधी समेकित प्रबंधन की जानकारी दी. सवालों के जवाब के क्रम में टमाटर, बैगन आदि फसलों के सूखने की समस्या पर डॉ श्री प्रसाद ने सर्वप्रथम बीज उपचार के साथ-साथ रोगरोधी किस्म से बचने की सलाह भी दी. कृषि वैज्ञानिक डॉ रंजीत कुमार ने फसल सुरक्षा में टपक सिंचाई की महत्ता पर विस्तार ढंग से प्रकाश डाला. डॉ अभिषेक मिश्रा ने कीटनाशकों के सुरक्षित इस्तेमाल के तरीके बताये. मौके पर कृषकों को प्रक्षेत्र में जाकर तकनीकी जानकारियां भी दी गयीं.

इन्होंने की शिरकत :

कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत प्रतिनिधियों ने किया. इस दौरान जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि विजय रजक, पूर्व मुखिया संजीत गोराई, पंसस संतोष महतो, एटीएम देवेंद्र, राजीव रंजन सिंह, बीपीएम शंभू विश्वास, प्रवीण कुमार, जगन्नाथ गोराई, मुख्तार अंसारी, शोभा रानी, रेणुका मल्लिक, अनिता देवी, चंद्रावती देवी, जेएसएलपीएस की कार्यकर्ताओं समेत आसपास के गांव के अनेक किसान थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version