Dhanbad News: महिला को आया प्रिंस खान का धमकी भरा मैसेज
Dhanbad News: धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रीति अग्रवाल को प्रिंस खान का धमकी भरा मैसेज आया है. इस संबंध में प्रीति ने धनसार थाना में शिकायत
Dhanbad News: धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रीति अग्रवाल को प्रिंस खान का धमकी भरा मैसेज आया है. इस संबंध में प्रीति ने धनसार थाना में शिकायत की है. मंगलवार को प्रीति ने बताया कि वह अपने एक महिला साथी को चार लाख रुपया कर्ज दिया है. लेकिन वह उसका रुपया नहीं लौटा रही है. इसी बीच उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया. मैसेज में प्रिंस खान को मैनेज करने की बात कही जा रही है. उसे शक है कि उसने जिसे उधार में पैसे दिये हैं, उन्हीं लोगों द्वारा ऐसा किया गया होगा. प्रारंभिक जांच में मोबाइल नंबर ओडिशा का बताया जा रहा है. पुलिस जांच के बाद ही पूरा मामला साफ होगा.
अमन साव हत्याकांड में एक हिरासत में, पूछताछ जारी
अमन कुमार साव हत्याकांड व चेतन साव हमलाकांड का खुलासा अभी तक एसआटी नहीं कर पायी है. अमन साव हत्याकांड में पुलिस ने मंगलवार को जेसी मल्लिक धनबाद निवासी मिथुन यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमन साव व उसके सहयोगी बाल सुधार गृह भेजे गये नाबालिग आरोपी से मिथुन यादव की लगातार बात हो रही थी. घटना के दिन भी मिथुन ने दोनों से बात की थी. पुलिस मिथुन से पूछताछ कर हत्याकांड को अंजाम देनेवाले अपराधियों तक पहुंचना चाहती है. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी हथियार फेंककर फरार हो गये थे. उन्हें पुलिस पकड़ नहीं पायी है. इस कारण पुलिस को अपराधियों का सुराग लगाने में परेशानी हो रही है. एसआटी सीसीटीवी कैमरा, काल डिटेल्स समेत तकनीकी पहुलओं की जांच कर रही है. वहीं चेतन साव गोलीकांड में पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. जांच में जमीन कारोबार में पैसे के लेनदेन में घटना होने बात सामने आ रही है. लेकिन पुलिस साक्ष्य के अभाव में अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. पुलिस का कहना है कि जल्द मामले का खुलासा हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है