Dhanbad News: नुनूडीह में भाजपा व माले समर्थकों में विवाद, पहुंची पुलिस
Dhanbad News: सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नुनूडीह नोनिया बस्ती में शनिवार की रात भाजपा व भाकपा माले समर्थकों में विवाद हो गया. सूचना मिलते ही सुदामडीह थानेदार सूरज कुमार रजक
Dhanbad News: सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नुनूडीह नोनिया बस्ती में शनिवार की रात भाजपा व भाकपा माले समर्थकों में विवाद हो गया. सूचना मिलते ही सुदामडीह थानेदार सूरज कुमार रजक दलबल के साथ पहुंचे और दोनों पक्षों के लोगों को शांत कराया. बताया जाता है कि झरिया से रागिनी सिंह की जीत की खुशी में भाजपा समर्थकों ने नोनिया बस्ती में भजन कीर्तन व लिट्टी चोखा कार्यक्रम का आयोजन किया था. कार्यक्रम को लेकर पंडाल बनाया गया था. पंडाल होकर आने जाने को लेकर भाजपा व माले समर्थकों में विवाद हो गया.
धरना पर बैठे माले नेता
सूचना पाकर माले नेता सबूर गोराईं वहां पहुंचे और घटना केविरोध में धरना पर बैठ गये. उन्होंने कहा कि भाजपा समर्थकों ने पंडाल बनाकर लोगों के आने जाने का रास्ता बंद कर दिया था. विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हैं. वहीं भाजपा समर्थकों का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है. कुछ लोगों को रागिनी सिंह की जीत पच नहीं रही है. इसके कारण वे लोग वे लोग बेवजह मामले को तूल देने में लगे हैं.
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई : थानेदार
इस संबंध में सुदामडीह थानेदार सूरज कुमार रजक ने बताया कि मामले में किसी भी पक्ष से लिखित शिकायत नहीं मिली है. दोनों पक्षों ने आपस में सुलहनामा कर लिया है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है