Dhanbad News:नागपुर में डब्ल्यूसीएल की मेजबानी में तीन से सात फरवरी तक आयोजित सीआइएल अंतर कंपनी क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 में बीसीसीएल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. फाइनल में बीसीसीएल ने डब्ल्यूसीएल को हराया. टूर्नामेंट डब्ल्यूसीएल, बीसीसीएल, सीआइएल, सीसीएल, सीएमपीडीआइएल, इसीएल, एमसीएल, एनसीएल, एसइसीएल व एससीसीएल की टीम ने हिस्सा लिया.
बीसीसीएल टीम के कप्तान को मिला मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब
फाइनल मैच में बीसीसीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 157 रन बनाया. बीसीसीएल की ओर से सलामी बल्लेबाज पूरन ने 53 रनों की पाली खेली. लक्ष्य का पीछा करते हुए डब्ल्यूसीएल की टीम 19.1 ओवर में 141 रन पर सिमट गयी. बीसीसीएल के अभिनंदन कुमार को चार विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच, सचिन तिवारी को चार ओवर में केवल 22 रन देकर दो विकेट लेने पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मिला. बीसीसीएल टीम के कप्तान सिद्धार्थ सुमन को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला. डब्ल्यूसीएल के निदेशक मंडल ने पुरस्कार वितरण किया. बीसीसीएल की टीम की जीत पर सीएमडी समीरन दत्ता ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है