30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News:टासरा में 60 हजार करोड़ से लगेगा प्रोजेक्ट : कुमारस्वामी

Dhanbad News: केंद्रीय इस्पात व भारी उद्योग मंत्री ने सेल के टासरा प्रोजेक्ट व चासनाला कोलवाशरी का निरीक्षण किया.

कैप्शन : खदान का मुआयना करते केंद्रीय इस्पात मंत्री, सेल के अधिकारी.

Dhanbad News: केंद्रीय इस्पात व भारी उद्योग मंत्री ने सेल के टासरा प्रोजेक्ट व चासनाला कोलवाशरी का निरीक्षण किया.

कैप्शन : खदान का मुआयना करते केंद्रीय इस्पात मंत्री, सेल के अधिकारी.

Dhanbad News: केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी, इस्पात व भारी उद्योग राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास ने मंगलवार को सेल के टासरा प्रोजेक्ट तथा चासनाला वाशरी का निरीक्षण किया. उनके साथ सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश भी थे. इस दौरान सेल के जीएम शिवराम बनर्जी ने टासरा प्रोजेक्ट के संबंध में केंद्रीय इस्पात मंत्री को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि टासरा प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है. इसका वार्षिक उत्पादन क्षमता चार मिलियन टन है. इसमें और एक कोलवाशरी का निर्माण भी शामिल है. इस्पात मंत्री ने प्रोजेक्ट के लेआउट का मुआयना किया.

चासनाला में ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट शुरू होगा

इस दौरान कुमारस्वामी ने कहा कि कि सेल टासरा प्रोजेक्ट का जायजा लेने आये थे. सेल के अधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट के विस्तार पर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि सेल कोलियरी डिवीजन का देश के विकास में अहम योगदान है. इस्पात मंत्री ने कहा कि इसे देखते हुए टासरा में 60 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट लगाने की योजना है. इससे नियोजन में बढ़ोत्तरी होगी. चासनाला बेस्ट क्वायरी में ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि टासरा प्रोजेक्ट से एक हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. बंद जीतपुर कोलियरी को चालू करने का प्रयास किया जायेगा. कहा कि टाटा कोलियरी के कारण जीतपुर माइंस में पानी भर गया है.

चासनाला वाशरी का लिया जायजा

टासरा में उपायुक्त माधवी मिश्रा व एसएसपी एचपी जनार्दनन तथा सेल के अधिकारियों ने केंद्रीय इस्पात मंत्री का स्वागत किया. उन्होंने सेल व केटीएमपीएल के संयुक्त तत्वावधान में सीएसआर के तहत संचालित महिला स्वरोजगार केंद्र का अवलोकन किया. मौके पर सेल बोकारो के प्रभारी निदेशक बीके तिवारी, इडी एसके सिंह, मुख्य महाप्रबंधक संजय तिवारी, महाप्रबंधक टासरा एसके कुरील, एसडीएम राजेश कुमार, एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम, केटीएमपीएल के प्रवीण कोटा, टी रमेश आदि थे. केंद्रीय मंत्री ने सेल की चासनाला वाशरी का अवलोकन किया. चासनाला के शहीद स्मारक पर शहीद श्रमिकों को श्रद्धांजलि दी.

डोमगढ़ बचाओ मोर्चा ने केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन

डोमगढ़ बचाओ मोर्चा ने सेल चासनाला कार्यालय में केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमारास्वामी से मिल कर एफसीआइएएल के विस्थापन नीति के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. मोर्चा संयोजक सह भाजपा नेता धीरज सिंह ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि सेल को जमीन हस्तांतरण के नाम पर एफसीआइएल प्रबंधन डोमगढ़ के लोगों को विस्थापित करने की कोशिश कर रहा है. सेल के एमडीओ केटीएमपीएल को ओबी डंप के लिए जमीन चाहिए. एफसीआइ इसके लिए डोमगढ़ के आवासीय क्षेत्र के 304 एकड़ जमीन चिह्नित की है. जबकि दामोदर नदी किनारे ओबी डंप के लिए पर्याप्त जमीन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें