Dhanbad News: टीएसएफ ने निकाली एड्स जागरूकता रैली

Dhanbad News:टाटा स्टील फाउंडेशन झरिया डिवीजन की ओर से विश्व एड्स दिवस पर रविवार को अपने परिचालन क्षेत्रों में एड्स जागरूकता रैली निकाली. रैली को पीयूष कुमार, सीनियर एरिया मैनेजर,

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 1:24 AM
an image

Dhanbad News:टाटा स्टील फाउंडेशन झरिया डिवीजन की ओर से विश्व एड्स दिवस पर रविवार को अपने परिचालन क्षेत्रों में एड्स जागरूकता रैली निकाली. रैली को पीयूष कुमार, सीनियर एरिया मैनेजर, एचआरबीपी, सिजुआ ग्रुप, डॉ अंकित प्रकाश, सीनियर रजिस्ट्रार, फीडर हॉस्पिटल, भेलाटांड़, राजेश कुमार, यूनिट लीड, टाटा स्टील फाउंडेशन, बिपिन सिंह चौधरी, डॉ विवेकानंद पात्रा टीएसएफ, रामकिशुन राय सीनियर सुपरवाइजर, उमेश कुमार महतो, राहुल यादव, राहुल महतो, सुमिता देवी, गीता देवी, शांति देवी, मो नासिर, भीम महतो व हरिपद महतो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 29 नवंबर को भेलाटांड़ स्थित टाटा स्टील फाउंडेशन कार्यालय से रामपुर दुर्गा मंदिर तक रैली निकाली गयी थी. जामाडोबा के पेटिया गांव में रैली निकाली गयी. समापन के दिन रविवार को आदर्श स्कूल लालबंगला से अपर डुमरी गांव तक रैली निकाली गयी. रैली की उद्देश्य एचआइवी/एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना और डब्ल्यूएचओ का संदेश “सही रास्ता अपनाएं: मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार ” को जन-जन तक पहुंचाना है. डॉ अंकित प्रकाश ने एचआइवी/एड्स के कारण, लक्षण तथा इसके रोकथाम के उपायों की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version