लगातार बारिश से धनरोपनी में आयी तेजी
जुलाई माह में सबसे अधिक सरयू प्रखंड में और सबसे कम बारियातू प्रखंड में बारिश हुई
लातेहार. मंगलवार और बुधवार को हुई लगातार बारिश से जिले की नदियों व तालाबाें का जलस्तर काफी बढ़ गया है. औरंगा नदी, बड़काबांध, झरिया नाला समेत सभी जन जलाशयों में पानी का बहाव तेज हो गया है. बुधवार की सुबह बड़काबांध और झरिया नाला से पानी का बहाव इतना तेज था कि मछली मारने के लिए वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. किसान धान के लिए खेत तैयार करने में जुट गये हैं. जिले में धनरोपनी के कार्य में भी काफी तेजी आयी है. जुलाई माह में सबसे अधिक वर्षापात सरयू प्रखंड में 422 मिमी तथा सबसे कम वर्षापात जिले के बारियातू प्रखंड में 172.5 मिमी दर्ज की गयी है. जुलाई माह में सामान्य बारिश 344.7 मिमी होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 293.1 मिमी ही बारिश हुई है.
जुलाई माह का वर्षापात का आंकड़ा
लातेहार 399.8 मिमी, चंदवा 215.8 मिमी, बालूमाथ 194.2 मिमी, हेरहंज 339.8 मिमी, बारियातू 172.5 मिमी, मनिका 188.4 मिमी, बरवाडीह 320.3 मिमी, गारू 344.4 मिमी, सरयू 422.0 मिमी, महुआडांड़ 248.9 मिमी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है