Loading election data...

दहेज दानवों ने नव विवाहिता की ले ली जान, प्राथमिकी दर्ज

मृतिका चार माह की थी गर्भवती भाई ने लगाया दहेज के लिए हत्या किये जाने का आरोप किशनगंज.एक बार फिर एक बेटी दहेज दानवों की भेंट चढ़ गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 8:31 PM

मृतिका चार माह की थी गर्भवती भाई ने लगाया दहेज के लिए हत्या किये जाने का आरोप किशनगंज.एक बार फिर एक बेटी दहेज दानवों की भेंट चढ़ गयी. घटना जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के वेणुगढ़ की है. जहां संदिग्ध परिस्थितियों में चार माह की गर्भवती नव विवाहिता महिला की मौत का मामला सामने आया है. मृतिका की पहचान सुशीला देवी पति पूजन दास के रूप में हुई है. मृतिका की शादी इसी साल मार्च माह में हुई थी और वह चार माह की गर्भवती भी थी.मृतिका के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या किये जाने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. पुलिस ने मृतिका के भाई के बयान पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया और जांच में जुट गयी है. मृतिका के भाई प्रकाश ने बताया कि मार्च महीने में धूमधाम से उन्होंने बहन की शादी करवायी थी लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद से ही बहन को सभी प्रताड़ित कर रहे थे और शुक्रवार को उसकी हत्या कर दी गई. मृतिका के भाई ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मेरी बहन चार माह की गर्भवती थी लेकिन दहेज नहीं दे पाने के कारण बहन के ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी. वहीं सदर अस्पताल पहुंचे भाजपा जिला महामंत्री लखन पंडित ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी हों उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर किशनगंज सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया है और अग्रतर कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version