धनबाद.
लोकसभा चुनावों के लिए जिला प्रशासन वाहनों काे जमा करने के लिए नोटिस जारी कर रहा है. नोटिस के बाद चुनाव यदि वाहन मालिक ने चुनाव कार्य के लिए वाहन नहीं भेजा, तो कार्रवाई की जायेगी. उक्त वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की भी चेतावनी दी गयी है. सूचना के मुताबिक जिला परिवहन विभाग व यातायात पुलिस ने लोकसभा चुनाव को लेकर अबतक 800 बड़ी बसों के मालिकों को नोटिस भेजा है. वहीं 100 से अधिक ट्रकों को चुनाव ड्यूटी में लगाया जायेगा. 250 से अधिक छोटे वाहनों काे जमा कराना है. बता दें कि चुनाव ड्यूटी में जमा कराये जाने वाले वाहनों का रेट पहले ही निर्धारित कर दिया गया है. लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगने वाली वाहनों की जीपीएस से मॉनिटरिंग की जायेगी. चुनाव आयोग ने इसके लिए व्यापक प्रबंध किये हैं, ताकि चुनाव के दौरान बूथ से लेकर स्ट्रॉन्ग रूम तक जाने वाली इवीएम और निर्वाचन कर्मियों के मूवमेंट पर नजर रखी जा सके. गाड़ियों के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए जिला मुख्यालय से लेकर चुनाव आयोग कार्यालय में विशेष टीम बनायी गयी है. जहां ऑनलाइन माध्यम से नजर रखी जायेगी.