16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरहरा में जमालपुर के एक युवक की पीट-पीट कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मृतक जमालपुर रेलवे स्टेशन पर सील बंद पानी बोतल बेचने का करता था काम

धरहरा. धरहरा थाना क्षेत्र के फुलका बहियार में बुधवार की रात अपराधियों ने एक युवक की

मृतक जमालपुर रेलवे स्टेशन पर सील बंद पानी बोतल बेचने का करता था काम

धरहरा. धरहरा थाना क्षेत्र के फुलका बहियार में बुधवार की रात अपराधियों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. गुरुवार की सुबह सूचना पर धरहरा थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर लिया. मृतक की पहचान जमालपुर दौलतपुर निवासी वैधनाथ तांती के 45 वर्षीय पुत्र सोनु कुमार के रूप में हुई. पुलिस शव को पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल भेज दिया और जांच में जुट गयी है.

बताया जाता है कि गुरूवार की सुबह लगभग 5 लोग खेती-बारी एवं शौच के लिए फुलका बहियार की ओर निकले थे. तभी नदी स्थित बोरिंग के पास एक व्यक्ति को पड़ा हुआ देखा. नजदीक जाकर देखा तो वह मृत पड़ा हुआ था. जिसकी सूचना तत्काल धरहरा थाना पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक को देखने से प्रतित होता है कि अपराधियों ने उसकी बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी और शव यहीं पर छोड़ दिया. छानबीन के दौरान मृत युवक की पहचान जमालपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी वैद्यनाथ तांती के 45 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गयी. जो जमालपुर रेलवे स्टेशन पर सील बंद पानी बोतल बेचने का काम करता है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम हाउस के समीप उसकी 12 वर्षीय बेटी ने बताया की उसकी मां की मौत काफी पहले हो गई थी. वह अपने दादी के साथ जमालपुर दरियापुर में रहती थी. जबकि उनके पिता दौलतपुर में अकेले रहते थे. वह अपने पिता के लिए रोज खाना ले जाती थी. परंतु मंगलवार से ही वह घर नहीं आये थे. पहले भी वे तीन-तीन दिनों तक घर नहीं आते थे.आज पता चला कि उसके पिता की मौत हो गयी है. इधर पुलिस यह पता लगाने में जुट गयी है आखिर सोनू को कौन बुलाया था, वह किसके साथ जमालपुर से धहरा पहुंचा, उसकी किससे दुश्मनी थी और किसी ने उसकी हत्या क्यों की होगी.

कहते हैं थानाध्यक्ष

धरहरा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि हत्या के मामले की तहकीकात की जा रही है. परिजनो के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें