गोगरी. बेगूसराय रेंज के डीआईजी राशिद जमां ने एसडीपीओ कार्यालय गोगरी का बुधवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीआईजी ने गोगरी डीएसपी रमेश कुमार को कई आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही लंबित कांडों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. फरार आरोपितों को त्वरित गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया. निरीक्षण से पूर्व डीआईजी को पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. निरीक्षण के क्रम में डीआईजी ने एसडीपीओ कार्यालय में संधारित विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया. डीआईजी ने विभिन्न कांडों की समीक्षा भी की. समीक्षा के दौरान उन्होंने एसडीपीओ को कई निर्देश दिये. डीआईजी ने केस के आईओ को एवं थानाध्यक्षों को कांडों के अनुसंधान के बावत कई निर्देश दिये. कहा कि विभिन्न लंबित कांडों को त्वरित गति से निबटाएं. कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी करें. उन्होंने एसडीपीओ सहित विभिन्न थानाध्यक्षों को पुलिस-पब्लिक संबंधों को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. कहा कि पुलिस-पब्लिक संबंध को बेहतर बनाकर हम अपराध पर नियंत्रण पा सकते हैं. उन्होंने कहा कि डीएसपी कार्यालय गोगरी में जन शिकायत कोषांग की स्थापना की गयी है. इसमें लोगों की शिकायतों पर कार्रवाई भी हो रही है जिसका मैंने भौतिक निरीक्षण भी किया है. डीआईजी ने बताया कि निरीक्षण में कुछ त्रुटियां पायी गयी है, जिसमें सुधार के निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है