दिघी टोला में बीडीओ ने की बैठक, ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी

कोचाधामन. प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के दिघी टोला में बीडीओ शम्स तबरेज आलम ने शनिवार को ग्रामीणों के साथ बैठक कर केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 8:19 PM

कोचाधामन. प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के दिघी टोला में बीडीओ शम्स तबरेज आलम ने शनिवार को ग्रामीणों के साथ बैठक कर केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान बीडीओ शम्स तबरेज आलम ने मुख्यमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना,15 वीं वित्त योजना, मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री विश्व कर्मा योजना समेत कई अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हर गरीब परिवार को सरकार की ओर से बारी – बारी से आवास योजना का लाभ दिया जाएगा. सरकार रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पंचायत में मनरेगा योजना चला रही है. इस योजना के तहत जाब कार्ड धारक पंचायत में आवेदन कर रोजगार अर्जित कर सकते हैं. बढ़ई मिस्त्री व अन्य कामगार प्रधानमंत्री विश्व कर्मा योजना का लाभ ले सकते हैं. इस अवसर पर मुखिया पिंटू कुमार चौधरी ने कहा कि किसी भी तरह की कोई समस्या होने पर आप लोग पंचायत कार्यालय से संपर्क करें आपके समस्या का समाधान किया जाएगा. मौके पर मुखिया पिंटू कुमार चौधरी के अलावा पंचायत के विकास मित्र सहित मनोज मांझी, सुबोध मांझी,जीरामणि देवी,रंजीत मांझी,बाबूल रशीद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version