दिल्ली दीवानगंज हॉल्ट के समीप रेलवे ब्रिज पर हाइवा की टक्कर से गिरा हाइट गेज, कोई हताहत नहीं
कटिहार. कुमेदपुर रेलखंड में बुधवार को दिल्ली दीवानगंज हॉल्ट के समीप रेलवे ब्रिज पर एक हाइवा की टक्कर लगने से रेलवे का हाइट गेज गिर गया. इस घटना में संयोगवश
कटिहार. कुमेदपुर रेलखंड में बुधवार को दिल्ली दीवानगंज हॉल्ट के समीप रेलवे ब्रिज पर एक हाइवा की टक्कर लगने से रेलवे का हाइट गेज गिर गया. इस घटना में संयोगवश कई लोग बच गये. घटना के कारण सड़क पर चल रहे बड़ी और छोटी वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. घटना सुबह 9 बजे की है. बताया जाता है कि रेलवे ब्रिज को पार करने के बाद चालक ने हाइवा का गियर बदलने की बजाय हाइवा के डाला का हाइड्रोलिक दबा दिया. जिसके कारण डाला पूरी तरह से ऊपर उठकर रेलवे के द्वारा लगाये गये हाइट गेज को गिरा दिया. हाइट गेज हाइवा के इंजन और डाला के बीच में फंसकर रह गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है. इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर आरपीएफ बारसोई द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर हाइवा को जब्त करते हुए आरपीएफ पोस्ट बारसोई में मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि रेल प्रशासन द्वारा विद्युतीकरण के कारण हाइट गेज रेलवे ट्रैक से 20 मीटर की दूरी पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से नियमानुकूल बनाया जाता है. जिससे सुरक्षित आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है