दिल्ली पुलिस बनकर महिला से 55 हजार रुपये की ठगी
साइबर क्राइमहजारीबाग. लाखे न्यू काॅलोनी की महिला भारती देवी से साइबर ठग ने 55 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में भुक्तभोगी महिला ने कोर्रा थाना में आवेदन
साइबर क्राइम
हजारीबाग.
लाखे न्यू काॅलोनी की महिला भारती देवी से साइबर ठग ने 55 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में भुक्तभोगी महिला ने कोर्रा थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया है कि व्हाट्सएप कॉल आया था. साइबर ठग ने महिला से कहा कि आपके भाई को दुष्कर्म मामले में दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. जमानत के लिए रुपये फोन पे से जल्दी ट्रांसफर करें. भाई को हिरासत से छुड़ाने के लिए कई किश्त में साइबर ठग को 55 हजार रुपये फोन पे कर दिया. इतना ही नहीं महिला को उसके भाई को हिरासत से निकालने का दवाब देकर और राशि फोन पे में करने को कहा. महिला को लगा कि वह ठगी जा रही है. इसके बाद वह ठग से बात कर कहा कि भाई से बात कराने पर पैसे मिलेंगे. इसके बाद आरोपी अपना मोबाइल बंद कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है