दिसंबर के पहले सप्ताह से और सर्द होंगी रातें

गोगरी. दिसंबर के पहले सप्ताह में पछुआ हवा का जोर और बढ़ेगा. इससे हिमालय से आने वाली बर्फीली हवा के कारण जिले में रातें और अधिक सर्द होंगी. हालांकि दिन

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 9:46 PM

गोगरी. दिसंबर के पहले सप्ताह में पछुआ हवा का जोर और बढ़ेगा. इससे हिमालय से आने वाली बर्फीली हवा के कारण जिले में रातें और अधिक सर्द होंगी. हालांकि दिन के तापमान में बहुत ज्यादा अंतर नहीं आयेगा. दिन का मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रह सकता है. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ विपुल कुमार मंडल के अनुसार पिछले एक पखवारे में हवा का रुख नियमित तौर पर परिवर्तित होता रहा. इस कारण तापमान में अनुमान के अनुसार बदलाव नहीं हो पाया. यही कारण है कि अभी तक नवंबर में जिस तरह की ठंड का अनुमान लगाया जा रहा था वैसी सर्द रातें देखने को नहीं मिली, लेकिन पिछले एक सप्ताह से हवा का रुख लगातार पछिया बना हुआ है. इस कारण शीघ्र ही जिले में हिमालय से आने वाली बर्फीली हवा का असर बढ़ेगा. इससे रातों में अपेक्षाकृत अधिक ठंड लगेगी. मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि मंगलवार को रात का तापमान 13 डिग्री पर यथावत बना रहेगा, जबकि दिन के तापमान में मामूली वृद्धि की संभावना है. उन्होंने बताया कि इस दौरान आसमान में हल्का से माध्यम बादल छाया रहेगा. वहीं सुबह व शाम में घने कोहरेबकी चादर से पूरा परिक्षेत्र लिपटा रहेगा. जिसके कारण वाहन चालकों को वाहनों के परिचालन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 26 डिग्री रहा अधिकतम तापमान कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि सोमवार को आसमान साफ व मौसम शुष्क रहा. वहीं जिले में 25 डिग्री अधिकतम तथा 14 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज कि गया. बाकि 5 से 11 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पछुआ हवा चली. पछुआ हवा के कारण अब सुबह शाम के साथ-साथ रात को भी ठंड का असर पड़ने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version