16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांग बच्चों के लिए संवेदनशील बनें

प्रतिनिधि, खूंटी : मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में समावेशी शिक्षा के तहत शैक्षिक प्रशासकों, उच्च व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अभिभावक, प्री प्राइमरी विद्यालय के शिक्षक और

प्रतिनिधि, खूंटी : मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में समावेशी शिक्षा के तहत शैक्षिक प्रशासकों, उच्च व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अभिभावक, प्री प्राइमरी विद्यालय के शिक्षक और आंगनबाड़ी सेविकाओं का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अभय कुमार शील ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण का उदघाटन किया. प्रशिक्षण में दिव्यांग बच्चों के लिए संवेदनशील बनने और सामान्य बच्चों के साथ-साथ शिक्षा देने पर बल दिया गया. ऐसे बच्चों की शिक्षा को उत्कृष्ट बनाने के लिए प्रेरित किया गया. प्रशिक्षक विश्वामित्र राम, बिंदु सिंह ने प्रशिक्षण के मुख्य आयाम को बताया. झूमा सरकार ने दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के 21 प्रकार की दिव्यांग की जानकारी दी. मेडलीन सरीफा ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा और जिम्मेदारी को बताया. प्रशिक्षण में चैताली पाठक, रूपम कुमारी, ललिता कुमारी, कमला प्रभा तिग्गा, प्रेमलता कुमारी ने भी कई जानकारी दी. प्रशिक्षण में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, लालिमा ज्योत्सना लकड़ा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें