उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर पारू की एक दलित किशेारी की हत्या के विरोध में शनिवार को अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा ने ठक्कर बापा हॉस्टल से कैंडिल मार्च निकाला, जो कलमबाग चौक, सरैयागंज, स्टेशन रोड, सदर हॉस्पिटल रोड और टावर होते हुए खुदीराम बोस स्मारक तक पहुंचा. कैंडिल मार्च में शामिल लोग अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने, अपराधियों को फांसी देने, मृतिका के परिवार को 25 लाख मुआवजा देने और सुरक्षा प्रदान करने की मांग रखी. वक्ताओं ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन मांगों को पूरा नहीं करती है तो हमलोग मुजफ्फरपुर बंद कराएंगे. मार्च का नेतृत्व मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रो अवधेश पासवान कर रहे थे. इस मौके पर राकेश कुमार, मुकेश कुमार अंकित कुमार, सर्वेश कुमार, रामनारायण कुमार, प्रकाश पासवान, जयप्रकाश राम चंद्र, उपेंद्र पासवान, रामप्रवेश पासवान, जगदीश पासवान, राजगीर पासवान, कृष्णा राम, अशोक राम, सर्वेश राम, प्रीतम चौधरी, दीपक चौधरी, अभिलेख रजक, विनोद रजक, मांगीलाल रजक सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है