दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में शिक्षक सहित दो घायल
प्रतिनिधि, मुंगेर. सोमवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक सहित दो लोग घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां
प्रतिनिधि, मुंगेर. सोमवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक सहित दो लोग घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनोंं का प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जाता है कि बेगूसराय मसदी फतेहपुर निवासी नागेश्वर प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र निशांत कुमार मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड के हाई स्कूल मुजफ्फरगंज में शिक्षक है. जो सोमवार को बाइक से खड़गपुर जा रहा था. तैलिया तालाब मोड़ के समीप एक मालवाहन वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार शिक्षक घायल हो गया. नयारामनगर थाना की डायल 112 की पुलिस टीम ने घायल को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर परिजन भी पहुंचे. शिक्षक के एक हाथ और एक पैर की हड्डी टूट गयी थी. इस कारण उसे हायर सेंटर कर दिया गया. इधर, धरहरा प्रखंड के जसीडीह के समीप टोटो ने बाइक में टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार 28 वर्षीय नीरज कुमार घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए धरहरा पीएचसी से मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में कुछ देर उसका इलाज चला तब चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायल युवक लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानिकपुर का रहने वाला है. वह बिजली वायरिंग का काम ठेका पर लेता है. धरहरा में उसका काम चल रहा था. जब घटना घटित हुई तब वह वायरिंग बीट लाने के लिए जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है