14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अपराधी कट्टा, कारतूस के साथ गिरफ्तार

भरगामा. थाना क्षेत्र के चरैयाहाट से टपरा जाने वाली सड़क किनारे लूट की साजिश रच रहे दो बदमाश को कट्टा व कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार

भरगामा. थाना क्षेत्र के चरैयाहाट से टपरा जाने वाली सड़क किनारे लूट की साजिश रच रहे दो बदमाश को कट्टा व कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को संध्या 6 बजे के आसपास भरगामा थाना क्षेत्र के बीरनगर पूर्व पंचायत अंतर्गत चरैयाहाट से टपरा जानेवाली सड़क किनारे लूट की योजना बना रहे तीन बदमाश नीतीश कुमार साह पिता कुमार कौशल साह छर्रापट्टी वार्ड संख्या 8 व बबलू चौधरी पिता स्व शालिग्राम चौधरी चरैयाहाट वार्ड संख्या 13 को एक देसी कट्टा,एक जिंदा कारतूस व एक बिना नंबर काला रंग का पल्सर के साथ गिरफ्तार कर लिया. जबकि इन दोनों के एक साथी प्रिंस कुमार जो पूर्वी चरैया निवासी है वह भागने में सफल रहा. पुलिस सूत्रों के अनुसार एसआई चंद्रप्रकाश प्रसाद किसी केश के जांच के लिए विषहरिया आया लौटने के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि तीन बदमाश किसी लूट को अंजाम देने की योजना बना रहा है. वहीं एसआइ ने थानाध्यक्ष मनीष कुमार को सूचना दी. इसपर एसआइ संजय कुमार सिंह, एएसआइ गौरीशंकर यादव, एएसआई परवेज अहमद व सशस्त्र बल के जवान घटनास्थल से खदेड़कर दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया लूट की योजना बना रहे तीन बदमाश में दो बदमाश को एक देशी कट्टा ,एक जिंदा कारतूस व एक बिना नंबर पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि इनके एक साथी भागने में सफल रहा. गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें