दो बाइक की टक्कर में पिता की मौत, बेटा समेत दो घायल
श्रीनगर. पूर्णिया-श्रीनगर मार्ग के बाघमारा सेंट मेरी पब्लिक स्कूल के सामने दो बाइक की आमने सामने की जोरदार टक्कर में व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दो अन्य
श्रीनगर. पूर्णिया-श्रीनगर मार्ग के बाघमारा सेंट मेरी पब्लिक स्कूल के सामने दो बाइक की आमने सामने की जोरदार टक्कर में व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दो अन्य की हालत गंभीर बतायी गयी. इस टक्कर में दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए. डायल 112 पुलिस टीम ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया. जानकारी के अनुसार, बुधवार को करीब एक बजे के आसपास अररिया जिला के रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के करंकिया गांव निवासी मोहम्मद अशफाक (60) अपने पुत्र मुर्शीद अली के साथ बाइक से अपने परिजन की दवा लाने पूर्णिया जा रहे थे. इसी बीच श्रीनगर मार्ग की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक चालक ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी. इस हादसे में मोहम्मद अशफाक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि अररिया जिला के रानीगंज प्रखंड के करंकिया पंचायत के मुखिया मोहम्मद हसनैन ने बताया कि मृतक मोहम्मद अशफाक के पुत्र मुर्शीद अली की हालत गंभीर है. दूसरी बाइक चालक अखिलेश विश्वास श्रीनगर के खूंटी धुनेली पंचायत के वार्ड 10 निवासी है. वह भी गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद इस मार्ग सड़क पर पूरी तरह अफरातफरी का माहौल बना रहा. घंटों इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन बाधित रहा. इससे इस मार्ग पर आवागमन करनेवाले राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना घटित हुई है. घटनास्थल पर हम लोग पहुंचे थे. परंतु घायल और मृतक का शव वहां मौजूद नहीं था. आवेदन आने पर ही कार्रवाई की बात की जा सकती है. दोनों बाइक बालू घाट नाका पुलिस अपने कब्जे में ले गयी है . फोटो. 2 पूर्णिया 15 परिचय. घटना के बाद मृतक के पास सड़क पर अफरातफरी का माहौल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है