दो भाइयों ने मिलकर एक भाई को घर से निकाला

रजौन.प्रखंड क्षेत्र के इस्लामनगर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो भाइयों ने मिलकर तीसरे को मारपीट कर घर से निकाल दिया है. इस घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 11:38 PM

रजौन.प्रखंड क्षेत्र के इस्लामनगर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो भाइयों ने मिलकर तीसरे को मारपीट कर घर से निकाल दिया है. इस घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस से दोनों भाइयों की शिकायत की है. जानकारी के अनुसार सोमवार को बकरीद पर्व के दिन के इस्लामनगर गांव में तीन भाइयों के बीच किसी बात पर विवाद शुरू हो गया. इस विवाद में मो.सुल्तान को उनके ही दो सहोदर भाई मो. मकसूद व मो. बिलाल ने मारपीट कर घर से भगा दिया है. पीड़ित का कहना है कि मेरे दोनों भाई दबंग किस्म के हैं. केस करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष ऋषिराज सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट

शंभुगंज.थाना क्षेत्र के कुन्नत गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. जानकारी के अनुसार कुन्नथ गांव में सोमवार की सुबह पुरानी रंजिश की आग इस प्रकार सुलगी कि गांव के ही सौरभ कुमार और फंटूश मंडल के बीच मारपीट होने लगा. इस घटना में एक पक्ष के फंटूश मंडल की पुत्री तो दूसरे पक्ष के सौरभ कुमार की पत्नी मामुली रूप से जख्मी हो गयी. घटना के बाद दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. जिसमें एक पक्ष के सौरभ कुमार का कहना है कि फंटूश मंडल के पास बकाया पैसा मांगने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया. जबकि फंटूश मंडल का कहना है कि सौरभ कुमार बराबर घर पर आकर गाली- गलौज और मारपीट करते रहता है. उसके पास कोई भी बकाया पैसा नहीं है. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version