12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बीएलओ ने मतदाता पर्ची वितरण नहीं करने का लगाया आरोप, सौंपा मांग पत्र

प्रतिनिधि, अमदाबाद जदयू प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने अनुमंडल पदाधिकारी मनिहारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी अमदाबाद को पत्र देकर मतदान पर्ची वितरण नहीं करने का आरोप दो बीएलओ पर

प्रतिनिधि, अमदाबाद जदयू प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने अनुमंडल पदाधिकारी मनिहारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी अमदाबाद को पत्र देकर मतदान पर्ची वितरण नहीं करने का आरोप दो बीएलओ पर लगाया है. अमदाबाद प्रखंड अंतर्गत लोकसभा चुनाव के तहत द्वितीय चरण में 26 अप्रैल 2024 को मतदान सम्पन्न हुआ है. जिसमें दो बीएलओ ने मतदाता पर्ची वितरण नहीं करने का आरोप जदयू प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने लगाया है. जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर कहा है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर भीम टोला क्षेत्र के बीएलओ सुभाष चौधरी, संजीव मंडल ने घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान पर्ची नहीं दिया गया. यह क्षेत्र चौकिया पहाड़पुर पंचायत के गदाई दियारा है. उक्त दोनों शिक्षक चौकिया पहाड़पुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 एवं 11 है. चौकिया पहाड़पुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 एवं 11 में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदान करने वाली पर्ची वितरण नहीं किया गया था. जिस वजह से बूथ संख्या 305 एवं 306 पर मतदान काफी कम हुआ है. जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भी पत्र देने की बात कही. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से इसकी जांच कर दोषी पाए जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें