दो डंपरों पर एके-47 व पिस्टल से 28 राउंड फायरिंग
बालूमाथ(लातेहार). बालूमाथ रेलवे कोल साइडिंग परिसर में गुरुवार तड़के दो हाइवा पर बाइक सवार दो अपराधियों ने एके-47 और पिस्तौल से अंधाधुंध फायरिंग की. घटना के वक्त उक्त दोनों हाइवा
बालूमाथ(लातेहार). बालूमाथ रेलवे कोल साइडिंग परिसर में गुरुवार तड़के दो हाइवा पर बाइक सवार दो अपराधियों ने एके-47 और पिस्तौल से अंधाधुंध फायरिंग की. घटना के वक्त उक्त दोनों हाइवा अदाणी पावर प्लांट के लिए कोयला ढुलाई में लगे थे. अपराधियों ने दोनों हाइवा पर 30 से 35 राउंड फायरिंग की. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस को एक हाइवा (जेएच-19इ-3276) पर गोली के 26 निशान मिले हैं, जबकि दूसरे हाइवा (जेएच-19इ-6183) पर गोली के दो निशान ही मिले हैं. बता दें कि घटनास्थल और बालूमाथ थाना के बीच की दूरी महज दो किमी ही है. इधर, घटना के बाद मयंक सिंह गिरोह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उक्त घटना की जिम्मेदारी ली है.
चालकों ने हाइवा में छिपकर अपनी जान बचायी
हाइवा के चालक बालूमाथ के गरेंजा निवासी संदीप गंझू और चंदवा निवासी सुरेश गंझू ने बताया कि गुरुवार को तड़के मगध कोलियरी से कोयला लेकर वे बालूमाथ कोल साइडिंग पहुंचे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधी साइडिंग परिसर में पहुंचे और उनकी गाड़ियों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. दोनों चालकों ने हाइवा में छिपकर अपनी जान बचायी. घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ सर्किल इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. पुलिस ने मौके पर से एके-47 और पिस्टल के खोखे बरामद किये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है