दो दिनों तक हुई मानसून की दूसरी बारिश ने शहरी क्षेत्र को किया जलमग्न, कुल 50 एमएम हुई बारिश

अगले तीन दिन मध्यम से तेज बारिश की संभावना, बारिश से किसानों के चेहरे पर आई खुशी सहरसा . पिछले दो दिन हुए मध्यम बारिश से नगर निगम क्षेत्र कराह

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 6:27 PM

अगले तीन दिन मध्यम से तेज बारिश की संभावना, बारिश से किसानों के चेहरे पर आई खुशी सहरसा . पिछले दो दिन हुए मध्यम बारिश से नगर निगम क्षेत्र कराह उठा है. सभी वार्डों में जल-जमाव की गंभीर समस्या खड़ी हो गयी है. जिम्मेदार अब तक लोगों का हालचाल जानने भी नहीं निकले हैं. जबकि सोमवार की सुबह हुई हल्की बारिश के बाद धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. लेकिन फिर से गर्मी अपने रूप में लौट गयी है. बारिश के बाद खिले धूप से उमस काफी बढ़ गयी है. जो लोगों को बैचेन कर रही है. वहीं मानसूनी बारिश से किसानों में उत्साह दिख रहा है. हालांकि मानसून की बारिश लगभग 15 दिन विलंब से शुरू हुई है. लेकिन इस बारिश से जिले में हो रही भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिली है. मालूम हो की पिछले वर्ष जून महीने की अपेक्षा इस वर्ष जून महीने में लगभग एक चौथाई ही बारिश हुई है. पिछले वर्ष जून महीने में 327 एमएम बारिश हुई थी. जबकि इस वर्ष अब तक लगभग एक सौ एमएम ही बारिश हुई है. रविवार को 30 एमएम बारिश रिकार्ड किया गया है. जबकि सोमवार को 18.4 एमएम बारिश रिकार्ड की गयी है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक लगातार बारिश की संभावना व्यक्त की है. वहीं आगे मुसलाधार बारिश की संभावना भी जतायी है. अगुवानपुर कृषि महाविद्यालय के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि अगले तीन दिनों के अंदर मध्यम से तेज बारिश व वज्रपात की संभावना है. उन्होंने इस दौरान किसानों को भी कृषि कार्य के दौरान अपने खेत पर जाने में सतर्कता बरतने की अपील की है. जिससे जानमाल की रक्षा हो सके. उन्होंने कहा कि वैसे किसान जिनके बिचडे़ तैयार हैं वो धान की रोपाई शुरू करें. आगे लगातार बारिश की संभावना है. वहीं मानसून की दूसरी बारिश से नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में जल-जमाव की समस्या भी उत्पन्न हो गयी है. जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी उत्पन्न हो रही है. पिछले 48 घंटे से कभी तेज तो कभी धीमे बारिश के कारण शहरी क्षेत्र के अधिकांश भागों में जल-जमाव की स्थिति बन गयी है. सभी वार्डों के मुख्य चौराहों के साथ-साथ हर गली में पानी लग गया है. लोगों का घरों से निकलना दूभर हो चला है. ऐसे में नगर निगम द्वारा कागजों पर की गयी विशेष तैयारी का नहीं दिखना घोर संकट की ओर एक बार फिर से इशारा कर रहा है. अभी के हालात में जल-जमाव से शहर नारकीय बना है. जिससे शहरवासी बेचैन हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version