दो पक्षों के बीच मारपीट में महिला समेत चार लोग जख्मी
अमरपुर. थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में कूड़ा फेंकने की विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में वृद्ध महिला समेत चार लोग जख्मी हो गये. प्रथम पक्ष
अमरपुर. थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में कूड़ा फेंकने की विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में वृद्ध महिला समेत चार लोग जख्मी हो गये. प्रथम पक्ष के जख्मी विवेक यादव व दूसरे पक्ष की वृद्धा कमली देवी, रौशन कुमार एवं मनीषा कुमारी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया. जख्मी विवेक यादव ने बताया कि उनकी परती खेत में जबरन संजय यादव अपने घर का जूठा पत्तल व कूड़ा फेंक दिया था. सोमवार की सुबह जब वह अपने खेत पर फसल बुआई करने गया तो खेत में कूड़ा बिखरा पड़ा देख संजय यादव से कूड़ा उठाने के लिए बोला. तभी संजय यादव, मनोज यादव, रौशन कुमार अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर गाली-गलौज करने लगे. जिसका विरोध करने पर उक्त सभी ने लाठी, डंडा व फरसा से प्रहार कर जख्मी कर दिया. दूसरे पक्ष की जख्मी कमली देवी ने बताया कि रविवार को उनके भतीजे की शादी थी. भोज समाप्त होने के बाद मजदुरों ने जुठा पत्तल बगल में अवस्थित विवेक यादव के खेत में फेंक दिया था. सोमवार की सुबह विवेक यादव, कमलेश्वरी यादव अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर गाली-गलौज करने लगे. विरोध किया तो लाठी, डंडा व ईंट पत्थर से प्रहार कर जख्मी कर दिया. बीच बचाव करने आये परिवार के अन्य सदस्यों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर दोनो पक्षों ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस ने बताया है कि दोनों पक्षो के द्वारा दिये गये आवेदन पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है