दो सौ सिपाहियों का एसपी ने किया स्थानांतरण

किशनगंज.जिले में पुलिस विभाग में 200 से ज्यादा सिपाहियों का स्थानांतरण किया गया.. इसमें पुरूष से लेकर महिला पुलिसकर्मी शामिल है और ये सभी जिले के विभिन्न थानों में प्रतिनियुक्त

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 8:25 PM

किशनगंज.जिले में पुलिस विभाग में 200 से ज्यादा सिपाहियों का स्थानांतरण किया गया.. इसमें पुरूष से लेकर महिला पुलिसकर्मी शामिल है और ये सभी जिले के विभिन्न थानों में प्रतिनियुक्त थे जिन्हें जिले के अलग अलग थानों में एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरित किया गया है. लोकसभा चुनाव समाप्त होने व आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद तबादलों से संबंधित आदेश एसपी सागर कुमार ने जारी कर दिया है. वही जिले में 37 नये प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों की पोस्टिंग विभिन्न थानों में की गई है. ये सभी 2020 बैच के पुलिस अवर निरीक्षक हैं जो हाल ही में राजगीर पुलिस अकादमी में एक वर्ष का प्रशिक्षण लेकर वापस लौटे हैं. इसके बाद ये सभी जिले के विभिन्न थानों, सर्किल कार्यालय आदि में दो-दो माह का प्रशिक्षण लेंगे. एक वर्षों तक प्रशिक्षण लेंगे. हाल के दिनों में ये सभी नए प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों को एसपी ने प्रशिक्षण देते हुए पुलिसिंग का तरीका भी बताया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version