19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सड़कों का पूर्व मंत्री ने किया शिलान्यास

पलासी. जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड के अंर्तगत पेचैली पंचायत में अलग-अलग दो मार्ग पर जर्जर सड़क की मरम्मत कार्य एमआर 30/54 योजना मद से पूर्व मंत्री सह जोकीहाट विधायक

पलासी. जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड के अंर्तगत पेचैली पंचायत में अलग-अलग दो मार्ग पर जर्जर सड़क की मरम्मत कार्य एमआर 30/54 योजना मद से पूर्व मंत्री सह जोकीहाट विधायक शहनवाज आलम ने शुक्रवार को शिलान्यास किया. उक्त दोनों सड़क की मरम्मत कार्य 01 करोड़ 16 लाख की लागत से किया जायेगा. श्यामपुर चौक से पेचैली फुटानी चौक तक 1408 मीटर सड़क का मरम्मती कार्य 68 लाख 08 हजार की लागत से पूर्ण किया जायेगा. वहीं पीएमजीएसवाई कैय्युम टोला से बरबन्ना तक 12 सौ 41 मीटर सड़क का मरम्मत कार्य 48 लाख 92 रुपये से किया जायेगा. उक्त सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री शहनवाज आलम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास करना मेरा मकसद है. मै जनता को अपना रहनुमा मानता हूं. मेरे कार्यकाल में जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की समस्या से निजात दिलाया है. जनता को तारण से बलुआ कार्य मरम्मत कार्य बहुत जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बलुआ ड्योढ़ी चौक से तारण जाने वाली प्रमुख सड़क जर्जर को मरम्मत कराने की मांग की है. श्यामपुर चौक से बलुआ तक जाने वाली सड़क की भी मरम्मत कराने की मांग की. इस मौके पर संवेदक इफ्तखार आलम उर्फ मुन्ना, मुखिया अली हैदर डेम्पी, आदिल रजा, मास्टर मुजफ्फर आलम, हांजी महबूब, वाहिद आलम,महजुद,मो जुबैर, सरपंच मो मोहसिन,परवेज, गुलाब अहमद,समीम,वसीम,सैफ अली, मो मंजुर आलम, मो रफीक आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें