दो वर्षों से हैंडओवर होने के इंतजार में डिग्री कॉलेज
अधिकारियों की उदासीनता से इमारत बनी शोभा की वस्तुबरकट्ठा. सूर्यकुंड के नावाडीह में नवनिर्मित डिग्री कॉलेज का निर्माण लगभग दो वर्ष पहले पूरा हो गया. आज तक पठन-पाठन शुरू नहीं
By Prabhat Khabar News Desk |
April 23, 2024 5:34 PM
अधिकारियों की उदासीनता से इमारत बनी शोभा की वस्तु
बरकट्ठा.
सूर्यकुंड के नावाडीह में नवनिर्मित डिग्री कॉलेज का निर्माण लगभग दो वर्ष पहले पूरा हो गया. आज तक पठन-पाठन शुरू नहीं हो पाया है. डिग्री कॉलेज में शिक्षण कार्य प्रारंभ होने का शुभ मुहूर्त कब निकलेगा यह किसी को पता नहीं है. बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव के प्रयास से प्रखंड में डिग्री कॉलेज का निर्माण किया गया. निर्माण सौरभ जैन कंस्ट्रक्शन ने लगभग 17 करोड़ रुपये की लागत से किया. भवन निर्माण, बाउंड्री, साज-सजा, रंग-रोगन, फर्नीचर आदि की व्यवस्था की गयी. बरकट्ठा प्रखंड में शिक्षा के विकास में यह कॉलेज मील का पत्थर साबित होता, बशर्ते पठन-पाठन प्रारंभ हो जाये. वहीं, क्षेत्र के गरीब व मेधावी विद्यार्थी स्नातक स्तर तक की उच्च शिक्षा से वंचित रह जा रहे हैं. कुछ अभिभावक आर्थिक तंगी के बावजूद अपने बच्चों को स्नातक कराने हजारीबाग, कोडरमा, रांची भेजने को मजबूर हैं. हालांकि वर्तमान विधायक अमित कुमार यादव इस कॉलेज में शिक्षण प्रारंभ करवाने के लिए विधानसभा से लेकर संबंधित आला अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन नतीजा सिफर रहा. वहीं, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव द्वारा पिछले वर्ष कॉलेज संचालन को लेकर सैकड़ों लोगों के साथ आंदोलन किया गया था. संवेदक ने बताया कि डिग्री कॉलेज निर्माण होने के पश्चात वर्ष 2022 से लेकर अब तक कई बार विनोबा भावे यूनिवर्सिटी को कॉलेज हैंड ओवर लेने के लिए लिखा गया है. लेकिन इस ओर यूनिवर्सिटी का कोई ध्यान नहीं है.