चिकित्सकों ने बुजुर्गों के बीच अपनी सेवा समर्पित कर डॉक्टर्स डे को किया सेलिब्रेट
पूर्णिया डॉक्टर्स केयर एसोसिएशन ने ओल्ड ऐज होम में लगाया फ्री मेडिकल चेकअप कैंप
पूर्णिया. डॉक्टर्स डे के मौके पर सोमवार को पूर्णिया डॉक्टर्स केयर एसोसिएशन के दर्जन भर से अधिक चिकित्सकों ने ओल्ड ऐज होम के बुजुर्गों के बीच अपनी सेवा समर्पित करते हुए इस दिन को सेलिब्रेट किया. इस मौके पर एसोसिएशन की और से फ्री मेडिकल चेकअप कैम्प लगाकर सभी बुजुर्ग महिला और पुरुषों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवा भी दी गयी. इस दरम्यान उनके बीच फल और वस्त्र का भी वितरण किया गया. डॉक्टर्स केयर एसोसिएशन के संयोजक डॉ मुकेश, सह संयोजक डॉ ख्वाजा नसीम, अध्यक्ष डॉ चंद्र प्रताप, सचिव डॉ निखत फातमा सहित सभी चिकित्सकों ने बारी बारी से लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिये. अपने समक्ष शहर के प्रमुख चिकित्सकों को पाकर ओल्ड एज होम में रह रहे लोगों के चेहरे पर बेहद ख़ुशी का भाव था. सभी अपनी-अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर संबंधित चिकित्सक से परामर्श और अपनी जांच करवाते नजर आये. जांच शिविर में आये चिकित्सकों ने बताया कि मुख्य रूप से बढ़ती उम्र के साथ होने वाली समस्याओं में आंख, कान, स्कीन, हड्डी एवं जोड़ों की समस्या के अलावा पेट और कुछ सर्जरी के मामले जैसी समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आयी हैं. कुछ मामलों में आवश्यक जांच की भी सलाह दी गयी है. संयोजक डॉ मुकेश ने बताया कि यहां निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है अगर जरुरत पड़ी तो एसोसिएशन के सदस्य अपने क्लिनिक पर भी अपने नर्सिंग होम में भर्ती कर यहां के लोगों का निःशुल्क इलाज करेंगे और जितनी मदद हो सकेगी करने से पीछे नहीं हटेंगे. चाहे ऑपरेशन का ही मामला क्यों न हो. डॉक्टर्स डे के मौके पर लगाए गये इस हेल्थ कैम्प में आइसीआइसीआइ बैंक के अधिकारियों ने भी वहां उपस्थित होकर चिकित्सकों का सम्मान और उत्साहवर्धन किया. वहीं ओल्डएज होम की अधीक्षक ममता सिंह ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पीडीसीए के चिकित्सकों के प्रति आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है