प्रतिनिधि, मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच-333 बी बांक मोड़ के पास शनिवार को हुए दोहरे हत्याकांड में 36 घंटे बाद भी मुंगेर पुलिस के हाथ खाली है. न तो अब तक पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई पूरी कर सकी है और न ही हत्या के कारणों व हत्यारों को शिनाख्त तक कर पायी है, जबकि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है, जबकि पुलिस अधीक्षक, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष सभी का एक ही बयान है कि कांड का अनुसंधान चल रहा है.
36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच-333 बी बांक मोड़ स्थित एक लाइन होटल के समीप शनिवार की सुबह हथियारबंद अपराधियों ने कार सवार प्रॉपर्टी डीलर मंजीत मंडल व उसके सहयोगी चंदन मंडल को गोलियों ने छलनी कर दिया था. दोनों कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर मुहल्ले का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलते ही पूरा पुलिस महकमा घटना स्थल की और पहुंच गयी थी. जब परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया तो पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद भी सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों को अपराधियों के गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. एसपी के आश्वासन को मानते हुए परिजनों ने न सिर्फ पोस्टमार्टम कराया, बल्कि शव का भी दाह-संस्कार कर दिया, लेकिन डबल मर्डर का 36 घंटा बीत जाने के बाद भी मुंगेर पुलिस के हाथ खाली है. अनुसंधान का आलम यह है कि पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है.
लिखित आवेदन का इंतजार कर रही है थाना पुलिस
हत्या के बाद से मंजीत मंडल और चंदन मंडल का परिवार दहशत में है. यही कारण है कि दोनों में से किसी के परिजनों ने अब तक मुफस्सिल थाने में लिखित शिकायत नहीं की है. परिजनों को आंशका है कि जो खुलेआम दिनदहाड़े डबल मर्डर को अंजाम दे सकता है, वह कुछ भी कर सकता है. 36 घंटे बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों का पुलिस पर से विश्वास उठ गया है. अभी भी पुलिस परिजनों द्वारा लिखित आवेदन मिलने का इंतजार कर रही है.
सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल, पिस्तौल के साथ दिख रहा अपराधी
लाइन होटल में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. इसमें डबल मर्डर करने वाले दोनों अपराधियों की करतूत कैद हो गयी है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लाइन होटल का स्टॉफ कार के पास जाता है कि कार पर बैठे लोगों से पैसा लेकर दुकान में सामान लेने आ जाता है. तभी दो अपराधी दौड़ कर कार के पास आता है और दोनों पिस्तौल निकाल कर फायरिंग शुरू कर देता है. एक अपराधी का चेहरा फुटेज में दिख रहा है. जबकि दूसरे ने मुंह पर उजला गमछा बांध रखा है. पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त कर रही है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि परिजनों ने अब तक लिखित शिकायत थाने में नहीं की है. इस कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. सीसीटीवी फुटेज से हत्यारों की पहचान की जा रही है, जबकि अनुसंधान में मिले तथ्य के आधार पर पुलिस अलग-अलग स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. शीघ्र ही दोहरे हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए हत्यारा व हत्याकांड को अंजाम दिलाने वालों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है