Loading election data...

एचएमसी में जल्द शुरू होगा दुआरे ट्रे़ड लाइसेंस अभियान

अब हावड़ा नगर निगम (एचएमसी) का ट्रेड लाइसेंस विभाग अब दुआरे लाइसेंस कार्यक्रम की शुरुआत करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 5:11 PM

हावड़ा. जिस प्रकार से मुख्यमंत्री ने दुआरे सरकार अभियान शुरू कर अपनी सरकार को जनता के घर-घर पहुंच दिया है, उसी प्रकार अब हावड़ा नगर निगम (एचएमसी) का ट्रेड लाइसेंस विभाग अब दुआरे लाइसेंस कार्यक्रम की शुरुआत करेगा. ये बातें हावड़ा नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य रेयाज अहमद ने कहीं. हाल ही में एचएमसी के ट्रेड लाइसेंस विभाग का अतिरिक्त दायित्व संभालने के बाद रेयाज अहमद ने कहा : मैं चाहता हूं कि हावड़ा नगर निगम इलाके में रहने वाले छोटे व्यवसायी भी बगैर किसी परेशानी के अपना रोजी-रोटी चला सकें. दुआरे लाइसेंस अभियान के तहत मेरा प्रयास यही रहेगा कि ट्रेड लाइसेंस विभाग को एचएमसी मुख्यालय से निकाल कर व्यापारियों की दुकानों और बाजारों तक पहुंचाना. अभियान के तहत ट्रेड लाइसेंस विभाग के अधिकारी व्यापारियों के कार्य स्थल तक जायेंगे और उनकी समस्या सुनकर उसका निबटारा वहीं करेंगे. ट्रेड लाइसेंस को दलाल के चंगुल से निकाल कर जनता के लिए सरल और सुगम बनाना हमारा उद्देश्य है. बुधवार को ट्रेड लाइसेंस विभाग के अधिकारियों के साथ हावड़ा निगम प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती और ट्रेड लाइसेंस विभाग के नव नियुक्त प्रभारी रेयाज अहमद की बैठक हुई. बैठक में दुआरे ट्रेड लाइसेंस अभियान पर भी सहमति बनी. रेयाज अहमद ने कहा कि दुआरे ट्रेड लाइसेंस अभियान में नया ट्रेड लाइसेंस व ट्रेड लाइसेंस का नवीनीकरण कराया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version